ऐसा लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार ना सिर्फ आईपीएल (IPL) खिताब जीतने के लिए आई है बल्कि उसने कसम भी खा ली है कि एक भी मैच में ढील नहीं बरती जाएगी. जी कुछ ऐसा ही आज के मैच में भी हुआ. जब 16 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. तो आरआर के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) सहित चार खिलाड़ियों को सिर्फ 49 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
पिछले सीजन में भी की थी अच्छी बल्लेबाजी : विराट कोहली (Virat Kohli)
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज कर विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की तारीफ करते हुए कहा -
" यह एक शानदार पारी थी. पिछले सीजन में भी उसने अच्छी बल्लेबाजी की थी. 40-50 के बाद तेजी से खेलने के लिए कहा , यह आराम से हो गया. वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करेगा. मुझे लगता हैं कि टी20 में सब कुछ साझेदारी में बल्लेबाजी पर ही निर्भर करता है. आप हमेशा हावी होकर नहीं खेल सकते हैं.
जब एक विकेट जाता है तो स्ट्राइक रोटेट करना जरुरी हो जाता है. आज रात मेरी भूमिका अलग थी. मुझे बस खड़ा रहना था. अंत में मैंने अपने लिए भी कुछ शॉट्स लगाए. हम दोनों ने शतक के बारे में बात की तो उसने कहा कि इसे ख़तम करो बस. उसने यह भी कहा की अभी और भी कई लोग हैं, तो मैंने कहा तुम खुद पहले वाले से मिल लो. मैं चाहता हूं की यहां से तुम लीड करो. वह आज शतक लगाने लायक ही खेल रहा था."
मेरे हिसाब से गेंदबाजी बहुत अच्छी हुई : कोहली (Kohli)
आज कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने सीजन में लगातार चार जीत दर्ज कर ली हैं और उनका मानना है कि गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके बाद उन्होंने कहा -
" हमारे पास स्टैंड में ज्यादा गेंदबाज नहीं हैं. लेकिन, हमारे पास अच्छे और प्रभावशाली गेंदबाज हैं. हमारे गेंदबाज किसी भी मैदान पर किसी भी दिन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. चार के चार मैचों में हमारी स्टैंड की टीम ने ही अच्छा किया है.
हमने वास्तव में 30-35 रन बचाए हैं. देव की पारी शानदार थी. लेकिन, मेरे गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की है. मैं अपने प्रशंसकों से कहूंगा कि ओवरएक्साईट ना हों, हम सभी पेशेवर हैं, हम समझते हैं कि यह क्षण हमसे छिन भी सकता है. एक बार में सिर्फ एक कदम ही चलना चाहिए, हम भी ओवरएक्साईट नहीं हो रहे हैं."
देवदत्त पडिक्कल ने लगाया शतक
178 रनों का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने तो सिर्फ 51 गेंदों में ही 6 छक्कों और 11 चौकों मकी मदद से शतक जड़ दिया. उन्होंने चौके के साथ ही अपना शतक पूरा किया. उन्होंने मैच में कुल 52 गेंदें खेलीं और 101 रन बनाए. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 47 गेंदों में 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 72 रन बनाए. इन दोनों में मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की.