T20 World cup 2021 के 37 वें मैच में जब Kohli की अगुआई में भारत व Coetzer की अगुआई में स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने थीं तब सभी जानते थे कि जीत तो भारतीय टीम की ही पक्की है, लेकिन वह इतनी बेहतरीन तरीके से जी दर्ज करेगी यह किसी को नहीं पता था। भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 6.3 ओवर में ही 89 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
बता दें कि स्कॉटलैंड के खिलाफ दबंग स्टाइल में हासिल हुई जीत के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली खुश नहीं हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा भी कर दिया है। कप्तान कोहली ने दुःख प्रकट किया है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तरह के कुछ ‘अच्छे ओवर’ नहीं मिल सके।
अफगानिस्तान पर टिकीं भारत की उम्मीदें
स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में भारत को अपना रन रेट बेहतर करने के लिए सिर्फ 7 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा करना था। जिसके बाद उन्होंने 6.3 ओवर में ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। इससे पहले इस टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों से मात दी थी।
पाकिस्तान व न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में मिली हार के बाद अब सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी हैं। ऐसे में अगर अफगानिस्तान, कीवी टीम को मात दे देती है तो भारत बहुत ही आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
टॉस व हालात मायने रखते हैं : Kohli
स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान Virat Kohli ने कहा,
"यह शानदार प्रदर्शन था. हम ऐसा करने की ही कोशिश कर रहे थे। आज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि टी20 क्रिकेट में टॉस और हालात काफी मायने रखते हैं। हमें लय फिर हासिल करने की खुशी है।"
इसके साथ ही Kohli ने कहा कि,
" भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सकी। उन दो मैचों में दो ओवर भी फर्क पैदा कर सकते थे। मुझे खुशी है कि अब हर कोई लय में दिख रहा है। हमने लक्ष्य जल्दी हासिल करने की भी योजना बनाई थी। हमने आठ से दस ओवर का लक्ष्य रखा था, क्योंकि हम अतिरिक्त प्रयास से बचना चाहते थे।"