4 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाकर बनाये सर्वाधिक औसत से टी20 रन

author-image
पाकस
New Update
4 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाकर बनाये सर्वाधिक औसत से टी20 रन

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां वो पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है। जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खासकर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने, जिन्होंने अभी तक टीम की तरफ से सबसे अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी तरफ से बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने की भरसक कोशिश की है।

 आपको बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। साथ ही यह भी बता दें कि T20 क्रिकेट में अर्धशतक बनाने के बाद रन मशीन विराट का औसत अन्य बल्लेबाजों से बहुत ही आगे हैं। ऐसे में चलिए बात करते हैं टी20 क्रिकेट के कुछ खिलाडियों की, जिन्होंने सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर बनाए हैं और उनका औसत भी है सबसे बेहतरीन।

इन चार बल्लेबाजों का T20 में औसत है सबसे बेहतर

1. विराट कोहली (Virat Kohli)

virat kohli

अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। साथ ही सबसे ज्यादा 28 बार 50 से ज्यादा का स्कोर भी उनके नाम ही दर्ज है। कोहली ने T20 क्रिकेट में कुल 90 मैच खेले हैं, जिनमें उनके खाते में 24 बार नॉटआउट रहते हुए 3159 रन दर्ज हैं।

 साथ ही सबसे ज्यादा 28 बार 50 से ज्यादा का स्कोर भी उनके बल्ले से ही निकले हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि कोहली जब अर्धशतक बना लेते हैं तो उनका औसत बढ़कर 178.45 का हो जाता है, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 152.40 का है। बता दें कि कोहली ने कुल 17 बार नाबाद रहते हुए 1963 रन बनाए हैं।

2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

rohit india

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। क्योंकि T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक उनके ही नाम दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने चार शतकों के साथ कुल 2864 रन बनाए हैं।

आपको यह भी बता दें कि शर्मा जी ने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 26 बार 50 का आंकड़ा पार किया है। रोहित जब भी 50 का आंकड़ा पार करते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट 100 के पार बहुत ही आराम से चला जाता है। साथ ही यह भी जान लीजिए कि इन अर्धशतकों को उन्होंने 104.61 की औसत और 159.63 स्ट्राइक रेट से बनाया है। साथ ही 1883 रन भी उन्होंने इस दौरान जोड़े हैं।

3. बाबर आजम (Babar Azam)

babar azam ICC

पाकिस्तान के विराट कोहली कहे जाने वाले बाबर आजम ने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय करियर में अपनी पहचान बनाई है। आजम ने अभी तक 61 T20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 1 शतक और 20 अर्धशतक के साथ 2204 रन दर्ज हैं।

 साथ ही वो 9 बार नाबाद भी लौटे हैं। खैर अब हम आपको बताना चाहेंगे कि बाबर का अर्धशतक लगाने के बाद औसत 94.33 और स्ट्राइक रेट 147.39 का हो जाता है। कुल 21 बार 50+ का स्कोर बनाने वाले आजम ने इस दौरान 6 बार नॉट आउट रहते हुए 1415 रन बनाए हैं।

4. मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill)

मार्टिन गुप्टिल t20

न्यूजीलैंड टीम के आतिशी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल कुल छठे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं। जिनमें दूसरे नंबर सबसे ज्यादा 2939 रन उनके ही नाम हैं। आपको यह भी बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 147 छक्के भी उनके ही नाम दर्ज हैं।

 अंतरराष्ट्रीय T20 की बात करें तो गुप्टिल ने कुल 19 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। जिनमें कुल 4 बार नाबाद रहते हुए 50+ की मदद से 1370 रन बनाए हैं। साथ ही उनका औसत 91.33 का रहा और स्ट्राइक रेट 161.93 का है।

रोहित शर्मा विराट कोहली बाबर आजम मार्टिन गुप्टिल टी20 क्रिकेट