विराट कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान नहीं दिखाई खेल भावना, ऑस्ट्रेलिया से हुई गलती
Published - 17 Dec 2020, 11:26 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच फिलहाल एडिलेड के मैदान पर जारी है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारतीय टीम के ओपनर शॉ और मयंक जल्दी आउट हो गए। वहीं मैदान पर पुजारा ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन वह 43 रन पर आउट हो गए। मैच में कोहली भी आउट हो गए थे, लेकिन बाल-बाल बच गए।
विराट कोहली हुए कैच आउट
पहले टेस्ट मैच के दौरान जब कोहली और पुजारा मैदान पर थे, उसी दौरान नाथन लियोन मैच का 43वां ओवर करने मैदान पर आए। उनकी तीसरी गेंद पर विराट कोहली नियमतः आउट हो गए, हालांकि अंपायर ने उन्हे आउट नहीं दिया, तो वह नॉटआउट रहे।
दरअसल गेंद कोहली के दस्तानों को छूती हुई विकेटकीपर टीम पेन के पास चली गई, जिसके बाद उन्होंने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। जिसके करन विराट कोहली आउट होने से बच गए।
Australia appears to have missed a golden chance to send Virat Kohli packing cheaply. #AUSvIND
MORE >>> https://t.co/iVE3sXnC8v pic.twitter.com/QxSXZT1K0H
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 17, 2020
टीम पेन ने भी की गलती
मैच में विराट कोहली के दस्तानों में गेंद लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पेन ने भी गलती कर दी। दरअसल जब कोहली को अंपायर ने आउट नहीं दिया तो उन्हे DRS लेना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, और टीम को भारी पड़ा।
अगर मैच में कोहली को आउट कर दिया होता तो टीम इंडिया के लिए मैच में बड़ा स्कोर बना पाना इतना आसान नहीं था। हालांकि कोहली अभी भी शानदार खेल दिखा रहें हैं।
The Aussies choose not to review this caught behind on Kohli
What do you think?
? Watch #AUSvIND Test on Fox Cricket or Kayo: https://t.co/WkUnotJdEQ
? Live blog: https://t.co/eE9bVDqltN
?Match Centre: https://t.co/Vp5FiCPhTj pic.twitter.com/HZnjGbQaiJ
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 17, 2020
टॉप ऑर्डर लौटा वापस पवेलियन
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप ऑर्डर बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। पृथ्वी मैच में शून्य पर आउट हुए जबकि मयंक अग्रवाल 17 रन वापस पवेलियन लौटे।
पुजारा से मैच में संतोषजनक प्रदर्शन देखने को मिला, उन्होंने मैच में 43 रन बनाए। पुजारा ने कोहली के साथ भारत को 100 रनों का आंकड़ा पार करवाया। हालांकि वह नाथन लियोन की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए।