विराट कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान नहीं दिखाई खेल भावना, ऑस्ट्रेलिया से हुई गलती

Published - 17 Dec 2020, 11:26 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच फिलहाल एडिलेड के मैदान पर जारी है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारतीय टीम के ओपनर शॉ और मयंक जल्दी आउट हो गए। वहीं मैदान पर पुजारा ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन वह 43 रन पर आउट हो गए। मैच में कोहली भी आउट हो गए थे, लेकिन बाल-बाल बच गए।

विराट कोहली हुए कैच आउट

पहले टेस्ट मैच के दौरान जब कोहली और पुजारा मैदान पर थे, उसी दौरान नाथन लियोन मैच का 43वां ओवर करने मैदान पर आए। उनकी तीसरी गेंद पर विराट कोहली नियमतः आउट हो गए, हालांकि अंपायर ने उन्हे आउट नहीं दिया, तो वह नॉटआउट रहे।

दरअसल गेंद कोहली के दस्तानों को छूती हुई विकेटकीपर टीम पेन के पास चली गई, जिसके बाद उन्होंने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। जिसके करन विराट कोहली आउट होने से बच गए।

टीम पेन ने भी की गलती

विराट कोहली

मैच में विराट कोहली के दस्तानों में गेंद लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पेन ने भी गलती कर दी। दरअसल जब कोहली को अंपायर ने आउट नहीं दिया तो उन्हे DRS लेना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, और टीम को भारी पड़ा।

अगर मैच में कोहली को आउट कर दिया होता तो टीम इंडिया के लिए मैच में बड़ा स्कोर बना पाना इतना आसान नहीं था। हालांकि कोहली अभी भी शानदार खेल दिखा रहें हैं।

टॉप ऑर्डर लौटा वापस पवेलियन

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप ऑर्डर बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। पृथ्वी मैच में शून्य पर आउट हुए जबकि मयंक अग्रवाल 17 रन वापस पवेलियन लौटे।

पुजारा से मैच में संतोषजनक प्रदर्शन देखने को मिला, उन्होंने मैच में 43 रन बनाए। पुजारा ने कोहली के साथ भारत को 100 रनों का आंकड़ा पार करवाया। हालांकि वह नाथन लियोन की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए।

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम चेतेश्वर पुजारा बीसीसीआई