विराट कोहली अब बतौर बल्लेबाज भी नजर आ रहे हैं दबाव में, पिछली 24 पारियों से नहीं लगाया है शतक

Published - 30 Nov 2020, 01:32 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शुमार है। हालांकि वह अभी नंबर वन नहीं बने लेकिन, उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जाते है की, कोहली आने वाले समय में क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने की उपलब्धि अपने नाम कर सकते है। हालांकि पिछले कुछ समय से कोहली के बल्ले से शतक नहीं देखने को नहीं मिला।

पिछली कई पारियों से शतक का सूखा

विराट कोहली के बल्ले से पिछले 24 पारियों मे कोई शतक नहीं निकला, विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में कई बार अर्धशतकीय पारियाँ खेली लेकिन वह उसे शतक में तब्दील करने में असफल रहे। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी बार 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज शतक लगाया था। इसके बाद से कोहली के बल्ले कोई शतक नहीं निकला।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच के दौरान उम्मीद थी की कोहली के बल्ले से शतक निकलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ कोहली मैच के दौरान 89 रन बनाकर आउट हो गए। वैसे तो कोहली ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर कई शतक लगा चुके है लेकिन मौजूदा दौरे पर पहले दो मैचों में उनका बल्ला उनके शतक के सूखे को समाप्त नहीं कर सका।

कोहली ने अब तक लगाए इतने शतक

विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक लगा चुके है। जबकी वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले 43 शतक निकल चुके है। हालांकि टी-20 क्रिकेट में वह अब तक एक भी शतक नहीं निकला। कोहली से उम्मीद है की वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। हालांकि कोहली के लिए यह रिकार्ड तोड़ना इतना आसान नहीं है।

विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में मिलकर अब तक कुल 70 शतक लगा चुके है, जिसके बदौलत वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर है। कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बनने के लिए रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ना होगा।

सबसे अधिक शतक लगाने वाले तीन खिलाड़ी

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर काबिज है। वहीं रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर है। जबकी विराट कोहली तीसरे स्थान पर है। अगर शतक की बात करें तो सचिन ने कुल 100 शतक लगाए, वहीं रिकी पोंटिंग 71 शतक लगा चुके है। जबकी विराट कोहली 70 शतक लगाकर तीसरे स्थान पर है। अगर कोहली 2 शतक और लगा देते है तो वह पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे

Tagged:

विराट कोहली सचिन तेंदुलकर