भारतीय फुटबॉल टीम की जीत के बाद कोहली ने अपने विराट अंदाज़ में दी बधाई, छेत्री को दिया यह नाम
Published - 06 Jun 2018, 05:42 AM

अभी हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने भारतीय खेल प्रेमियों से मैदान पर मैच देखने और भारतीय टीम को चीयर करने की भावुक अपील की थी. जिसे हाथों हाथ लेते हुए भारतीय खेल प्रेमियों ने छेत्री को निराश नहीं किया. भारी तादाद में फैन्स मैदान पर पहुंच भारतीय टीम का सपोर्ट कर दिखें.
This is nothing but a small plea from me to you. Take out a little time and give me a listen. pic.twitter.com/fcOA3qPH8i
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) June 2, 2018
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का अपील वाला वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वे भी अपने फैन्स से अपील करते नज़र आए और खेल प्रेम की भावना को बढाते हुए नज़र आए. यह सिलसिला यही नहीं रुका क्योंकि इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी खेल प्रेमियों से अपील की और फुटबॉल गेम को बढ़ावा दिया.
Please take notice of my good friend and Indian football skipper @chetrisunil11's post and please make an effort. pic.twitter.com/DpvW6yDq1n
— Virat Kohli (@imVkohli) June 2, 2018
जिस मैच को देखने आने के लिए सुन्नेल छेत्री ने भारतीय खेल प्रेमियों से अपील की थी wah मैच भारतीय कप्तान का 100 वां मैच था. जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर ते हुए फैन्स का दिल जीत लिया. इंटरकांटिनेंटल कप में सोमवार को भारत और केन्या के बीच मुकाबला खेला गया जिसे भारत ने 3-0 से जीत लिया. इस मुकाबले में भारत ने कप्तान सुनील छेत्री के ‘डबल स्ट्राइक’ की बदौलत केन्या को 3-0 से हरा दिया. अपने 100वें मैच में छेत्री ने भारत की ओर से पहला ओर तीसरा गोल किया.
The last two years have been fantastic for @IndianFootball and last night again they showed that they mean business. A great 3 nil victory over Kenya. Well done champ @chetrisunil11!! ??#INDvKEN
— Virat Kohli (@imVkohli) June 5, 2018