विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट हासिल की मात्र 3 उपलब्धियां
Published - 20 Dec 2020, 09:57 AM

Table of Contents
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेंट के कप्तान है। विराट कोहली की कप्तानी में जब भी भारत कोई मैच हारता है तो कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े होते है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत अब तक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता, इसको लेकर भी अक्सर कोहली पर सवाल उठते रहे है।
अगर कोहली की कप्तानी की बात करें तो जब कोहली भारत के कप्तान बने थे तो उनसे काफी उम्मीद थी। कोहली से उम्मीद थी की वह भारत को उन सभी उपलब्धियों को हासिल करवाएंगे जो भारत इससे पहले के कप्तानों के अगुआई में नहीं कर सका था।
अगर कोहली की कप्तानी के सफलता की बात करें तो भारत ने विराट कोहली की कप्तान में कुछ ऐसी उपलब्धि हासिल की जो की भारत बाकी कप्तानों के कप्तानी में नहीं हासिल कर सका था। लेकिन यह उम्मीदों के अनुसार काफी कम है। विराट की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम की उपलब्धियों की बात करें तो भारत ने 3 उपलब्धि हासिल की।
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट
जब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। तो भारतीय टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थमाई गई। कोहली ने अपने पहले टेस्ट सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। हालांकि इस सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली थी।
साल 2014 में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से हार मिली थी। हालांकि इसके बाद कोहली ने भारत के घरेलू मैदानों पर शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद जब भारत 2018 में आस्ट्रेलिया दौरे पर गया तो टीम ने आस्ट्रेलिया 2-1 से हराया था। कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
घरेलू मैदानों पर जीती हर टेस्ट सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने कोहली के कप्तानी में कुल 11 टेस्ट सीरीज घर में खेली। इस दौरान टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में कुल 29 मैच खेले, जिसमें टीम को 2 मैच में हार मिली, 5 मैच ड्रॉ रहे, बाकी 22 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली। कोहली की कप्तानी में भारत में कोई भी टीम अब तक एक भी सीरीज नहीं जीत सकी।
भारत को मिली 2 हार की बात करें तो 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को 1 हार मिली थी जबकि एक हार आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 2016 के टेस्ट सीरीज के दौरान मिली थी।
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय तेज गेंदबाजी हुई मजबूत
विराट कोहली की कप्तानी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पास तेज गेंदबाजों की काफी कमी थी। लेकिन कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को काफी मजबूत गेंदबाजी मिली। कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा सहित 4 बेस्ट तेज गेंदबाज विकल्प मिले और इन्होंने भारत को विश्व क्रिकेट की बेस्ट टीमों के साथ लाकर खड़ा कर दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के इन तेज गेंदबाजों के बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने विदेशी मैदानों पर भी टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाया। कोहली ने विदेशों में खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।