आईसीसी रैंकिंग में हुआ विराट कोहली को बड़ा नुकसान, केन विलियमसन को मिला बड़ा फायदा

Published - 07 Dec 2020, 10:56 AM

खिलाड़ी

आईसीसी ने आज टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की जिसमें बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर की रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला। ताज़ा रैंकिंग में उन सभी खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है है वही कुछ खिलाड़ियों की रैंकिंग में गिरावट भी देखने को मिली। इसी क्रम में भारतीय कप्तान विराट को भी ताजा टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर आ गए।

आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसले कोहली

आईसीसी

आईसीसी के ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की रैंकिंग पर नजर डाले तो विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर पहुच गए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले केन विलियमसन ताजा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए। हालांकि कोहली और केन विलियमसन रेटिंग अंक बराबर है लेकिन कम पारी खेलने के अनुसार विलियमसन आगे है। दोनों खिलाड़ियों के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 886-886 अंक है।

ताजा टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ नंबर वन बने हुए है, फिलहाल स्मिथ के 911 रेटिंग पॉइंट है। टॉप 10 में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो पुजारा 7वें स्थान पर काबिज है। पुजारा और कोहली के पास आगामी टेस्ट सीरीज में अपने रैंकिंग में सुधार करने का मौका है। हालांकि कोहली को सिर्फ एक मैच मिलेगा जबकि पुजारा 4 मैच में शानदार प्रदर्शन किए।

गेंदबाजों की रैंकिंग में भी हुआ बदलाव

टेस्ट क्रिकेट के गेंदबाजों के ताजा रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला। ताज़ा रैंकिंग में पैट कमिंस पहले स्थान पर बरकरार है। वहीं नील वैगनर अब टेस्ट क्रिकेट के रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर पहुच गए है। इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वह अब तीसरे स्थान पर आ गए है। अगर टॉप में शामिल भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप 10 में सिर्फ एक तेज गेंदबाज शामिल है।

आईसीसी की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो टॉप 10 में शामिल है। बुमराह फिलहाल 9वें स्थान पर काबिज है। हालांकि बुमराह के पास मौका है की वह आगामी टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट में टॉप पर अपनी जगह बनाए।

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में स्टोक्स बने नंबर वन

विश्व क्रिकेट के बेस्ट ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट ऑलराउंडर बन गए है। स्टोक्स को एक स्थान का फायदा हुआ है उन्होंने जेशन होल्डर को पछाड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की। टॉप 10 में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल है। जडेजा फिलहाल तीसरे स्थान पर जबकि आश्विन नंबर 6 पर मौजूद है।

Tagged:

विराट कोहली जसप्रीत बुमराह केन विलियमसन आईसीसी बेन स्टोक्स