ENG vs IND: "भाई तू वही है जो आखिरी मैच में कप्तान था", कोहली-एंडरसन की इस तस्वीर पर आई कमेंट्स की बाढ़

Published - 02 Jul 2022, 07:31 AM

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज, नासिर हुसैन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Kohli-Anderson: इंग्लैंड और भारत के बीच रिशेड्यूल टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. टॉस जीतकर कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए जसप्रीत बुमराह को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इस मुकाबले के आगाज के साथ ही फैंस विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता को देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे.

क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों के बीच हमेशा से एक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती रही है. कई बार दोनों के बीच तनाव जैसी स्थिति भी देखने को मिली. लेकिन, मैच के आगाज के साथ ही दोनों (Kohli-Anderson) की एक तस्वीर ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा. जिस पर हर किसी ने अतरंगी कैप्शन दिए.

एजबेस्टन टेस्ट के आगाज के साथ Kohli-Anderson की तस्वीर ने खींचा फैंस का ध्यान

 Kohli-Anderson viral photo

दरअसल क्रिकेट जगत में विराट और एंडरसन (Kohli-Anderson) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है. जब भी दोनों का एक-दूसरे से आमना-सामना होता है तो फैंस को एक अलग ही रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है. मैदान पर कई बार ऐसी स्थिति भी देखने को मिली जब दोनों के बीच जुबानी जंग भी हुई. लेकिन, अब शायद दोनों एक अच्छे दोस्त बन चुके हैं.

आईसीसी ने एजबेस्टन टेस्ट के आगाज के साथ ही इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की एक तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की. जिसमें क्रिकेट के ये दो खिलाड़ी मस्ती भरे मूड में दिखाई दे रहे हैं. ICC ने इस फोटो को साझा करने के बाद फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा. जिसके बाद तो इस पर यूजर्स ने रिएक्शन की बाढ़ लगा दी.

'न्यू इरा में टीम इंडिया के और कितने कप्तान हैं'

virat-anderson

कोहली और एंडरसन (Kohli-Anderson) की वायरल हुई तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, 'जेम्स एंडरसन विराट कोहली से पूछ रहे हैं इस न्यू इरा में टीम इंडिया के और कितने कप्तान हैं?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जिमी भाई विराट से कह रहे हैं- मैंने सुना है आपकी टीम कप्तान खोजने के लिए संघर्ष कर रही है.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई तू वही है जो लास्ट टेस्ट मैच में कैप्टन था.'

आपको याद दिला दें कि जब भारत ने 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था तब जेम्स एंडरसन कोहली पर कहर बनकर टूट पड़े थे. लेकिन, इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट ने साल 2016 में घर पर और फिर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना दबदबा बनाया और उनका ये नया अंदाज देखने के बाद तो जिमी के भी होश उड़ गए थे.

Kohli-Anderson की तस्वीर पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/jacksonpasanna7/status/1543092959750418432?s=20&t=X_MoH5dsZMSMTHAPa7jCSA

Tagged:

Virat Kohli ENG vs IND James Anderson ENG vs IND 5th Test