कोहली-पाटीदार ने बना लिया मन, IPL 2026 ऑक्शन से पहले ट्रॉफी जिताने वाले इन 6 खिलाड़ियों को कर रहे रिलीज

Published - 12 Oct 2025, 12:10 PM | Updated - 12 Oct 2025, 11:34 PM

IPL 2026

IPL 2026: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले छह खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन बना लिया है। इससे पहले आईपीएल 2025 में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते 18 साल के खिताब के सूखे को समाप्त किया था। बेंगलुरु ने खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी।

जबकि इस खिताबी जीत में कप्तान रजत पाटीदार, पूर्व कप्तान विराट कोहली, ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को काफी अहम योगदान रहा था, लेकिन अब नए सीजन से पहले ही आरसीबी टीम प्रबंधन ने खिताब की रक्षा के लिए नई रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वह छह खिलाड़ी, जिसकी आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन से पहले टीम से छुट्टी हो सकती है।

IPL 2026 से ये छह खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 8.75 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना रहा। लिविंगस्टोन ने 10 मैच की 8 पारियों में 16 की मामूली औसत से सिर्फ 112 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।

वहीं, गेंदबाजी में भी वह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने 10 मैच की पांच पारियों में केवल 2 विकेट झटके थे और 8.44 की महंगी इकॉनमी से रन भी लुटाए थे। ऐसे में आरसीबी खेमा उन्हें आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रिलीज कर सकता है, ताकि वह नए सीजन से पहले नए खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सके।

यश दयाल

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें यश दयाल का नाम भी शामिल था, लेकिन दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 के सीजन में आरसीबी टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।

खिताबी सीजन में यश दयाल ने 15 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 9.59 की बेहद महंगी इकॉनमी से रन खर्च किए थे और इस दौरान वह सिर्फ 13 विकेट ही हासिल करने में सफल रहे थे। यही कारण है कि नए संस्करण से पहले दयाल की छुट्टी स्क्वाड से की जा सकती है।

नुवान तुषारा

श्रीलंका के 31 वर्षींय तेज गेंदबाज नुवान तुषारा की छुट्टी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू खेमे से की जा सकती है। ऑक्शन में 1.60 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था, लेकिन एक मैच के बाद ही उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया था। एक मैच में तुषारा ने एक विकेट झटका था।

जबकि उनका इकॉनमी रेट भी ठीक-ठाक रहा था, लेकिन इसके बावजूद उनकी छुट्टी स्क्वाड से की जा सकती है। बता दें कि, तुषारा की जगह आरसीबी एक भारतीय तेज गेंदबाज की तलाश ऑक्शन में कर सकती है।

मयंक अग्रवाल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन, देवदत्त पडिक्कल के चोटिल होने के बाद उन्हें 1 करोड़ रुपये में स्क्वाड में शामिल किया गया था।

उन्हें इस सीजन सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 31.66 की औसत और 148 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद अग्रवाल को स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

हार्दिक पांड्या MI छोड़ CSK को IPL 2026 में करेंगे ज्वाइन! मुंबई इंडियंस के खेमे की बढ़ी टेंशन

रसिख दार और स्वास्तिक चिकारा का भी कटा पत्ता

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में रसिख दार को 6 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने के बाद ही बेंच पर बैठा दिया गया था। रसिख ने आरसीबी (IPL 2026) के लिए दो मैचों में 11.66 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे तो इस दौरान वह सिर्फ एक विकेट ही झटक सके थे।

उनके खराब प्रदर्शन के बाद रसिख को बाहर किया जा सकता है तो स्वास्तिक चिकारा को भी आरसीबी (IPL 2026) खेमा बाहर कर सकता है। बता दें कि, चिकारा को इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

SRH से इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी! IPL 2026 से पहले मालकिन काव्या मारन ने कर लिया बड़ा फैसला

नोट: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अभी तक रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी नहीं की है। हमारे द्वारा सिर्फ संभावनाएं जताई गई हैं। CA हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) को टीम को हराकर खिताब जीता था।

आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छह खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का विचार कर रही है।