SAvIND: साउथ अफ्रीका पहुंचते ही विराट कोहली ने दिखाया अपना रंग बातो ही बातो में कर बैठे महेंद्र सिंह धोनी का अपमान
Published - 31 Dec 2017, 10:37 AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि टीम संतुलित है और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का माद्दा रखती है।
भारतीय टीम यहां 56 दिन के दौरे पर है। जहां वो तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच जनवरी से हो रही है।
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे पास सही गेंदबाजी आक्रमण है और टीम के पास हर स्थिति में जीत हासिल करने का संतुलन भी।"
उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह सत्र दर सत्र जीतने, वर्तमान में रहने, अपनी योग्यताओं को लागू करने का मसला है न कि हम जिस देश में खेल रहे हैं उसके इतिहास में जाने का।"
कोहली ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों के पास अच्छा अनुभव है और अब समझ भी कि टेस्ट मैच कैसे जीता जा सकता है।
कोहली ने कहा, "कई खिलाड़ी यहां खेले हैं। हम सभी अपने खेल को अच्छे से जानते हैं। एक टीम के तौर पर हमें अपनी व्यक्तिगत योग्यताओं पर भरोसा है।"
उन्होंने कहा, "हमें पता है कि हमें मैच के समय क्या करना है। हम जानते हैं कि हमें टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं।"
कोहली ने इस बीच अपने और दक्षिण अफ्रीका के के अब्राहम डिविलियर्स की प्रतिद्वंद्विता को खारिज कर दिया।
भारतीय कप्तान ने कहा, "यह सिर्फ दो खिलाड़ियों के बीच की बात नहीं है। डिविलियर्स मेरे अच्छे दोस्त हैं। वह जिस तरह से खेलते हैं मैं उसका सम्मान करता हूं। मैं एक इंसान के तौर पर उनका सम्मान करता हूं।"
कोहली ने कहा, "लेकिन जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो यह सीमा को लांघने की बात नहीं होती है, हम इस तरह के नहीं हैं।''
कोहली ने अंत में 2013 के अफ्रीकी दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया को लेकर कहा, कि ''जहाँ तक समझने की बात हैं, तो हम पिछले चार सालो में काफी आगे बढ़ चुके हैं. निजी तौर पर मैं चार साल पहले की तुलना में अब काफी अच्छी तरह से खेल को समझता हूँ. मैंने इस दौरान कई उतार चढ़ाव देखे हैं. हम अभी जहाँ भी हैं, वहां पूरी तरह से सहज हैं और टीम के तौर पर भी बेहतर हैं. हम जानते हैं, कि टीम कैसे वापसी कर सकती हैं.
हम जानते हैं, कि अब हमे मौका बनाने की जरूरत हैं तो इसे कैसे बनाये. पिछले चार सालो में टीम हालात को बेहतर तरीके से पढने की समझ आई हैं.''
एक तरह से कोहली ने बातो ही बातो में चार साल पहले की धोनी की टीम से अपनी टीम को ज्यादा बेहतार बता दिया. आप सभी को बता दे, कि चार साल पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया अफ्रीकी दौरे पर गयी थी और 1-0 से श्रृंखला हारकर वहां से आई थी. उस समय कोहली भी टीम का हिस्सा थे और एक शतक भी लगाया था.