वीडियो: विकेट न मिलने से परेशान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज डीन एल्गर के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग

Published - 16 Jan 2018, 10:24 AM

खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टेस्ट सीरीज के दुसरे टेस्ट का तीसरा दिन था. जहाँ पर भारत ने 185 रन से आगे खेलना शुरू किया. आज का दिन भारत के लिए बेहद ख़ास रहा, क्योंकि भारत ने कोहली की शतक की वजह से मैच में वापसी कर ली है. वही आज का दिन का खेल खत्म होने के समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 90 पर 2 विकेट था.

कोहली ने खेली यादगार पारी

कोहली ने एक फिर से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया. उन्होंने सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर अपनी प्रतिभा का पूरा प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 217 गेंदों में 153 रन बनाए.इस दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए.वही भारत का स्कोर उनकी पारी की वजह से ही 300 के पार पहुंचा और उसने पहली पारी में 307 रन बनाए।

डीविलियर्स और मौसम ने बढाई मुसीबत

photo credit: bcci

पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका की शुरुआत आज कुछ ख़ास नही रही. टीम के युवा बल्लेबाज़ मारक्रम सिर्फ 1 और अमला दो रन बना के आउट हो गए. दो विकेट गिरने के बाद एल्गर और डीविलियर्स ने पारी को संभाला. दोनों ने अभी तक 87 रन की साझेदारी की है. दिन का खेल खत्म के समय साउथ अफ्रीका ने 90 रन बना लिए थे. इस दौरान डीविलियर्स 50 और एल्गर 36 रन बना के टिके हुए है. वही आप को बात दे कि आज के आखिरी सत्र बारिश और ख़राब मौसम की वजह से पूरा नही हो सका. वही ख़राब मौसम की वजह से आज का खेल भी रद्द कर दिया गया था.

कोहली ने एक बार फिर से दी गाली

photo credit: bcci

पारी के 14वें ओवर में एक बार फिर से कोहली गाली देते हुए देखे गए है. इस दौरान वो पीछे कह रहे थे कि @#$ फटी पड़ी है,##$%#$% चलो डालो एक जगह पर! कोहली इससे पहले भी विजय के साथ भी अपशब्द का प्रयोग किया था.

https://twitter.com/jethalal007/status/952887177792274432

Tagged:

Virat Kohli bcci SOUTH AFRICA India