मस्जिद के छोटे कमरे से लेकर लग्जरी कारों तक, करोड़ों के मालिक है यूसुफ पठान, नेटवर्थ जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Published - 12 Mar 2024, 01:04 PM

मस्जिद के छोटे कमरे से लेकर लग्जरी कारों तक, करोड़ों के मालिक है Yusuf Pathan, नेटवर्थ जानकर पैरों तल...

युसूफ पठान (Yusuf Pathan) टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होते हैं. जिन्होंने साल 2007 में टी20 और साल 2022 में वनडे ट्रॉफी अपने हाथों में उठाई थी. वह 2 बार चैंपियन टीम का हिस्सा रहे. पठान क्रिकेट की दुनिया में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी इस बैटिंग की शैली से एक खास पहचान बनाई हैं.

लेकिन, आज हम इस लेख में युसूफ पठान के क्रिकेट किरयर के बारे में नहीं चर्चा करेंगे. इससे पहले उनके बारे में काफी लिखा जा चुका है. हम उनके निजी जीवन के पहलुओं पर प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे. एक समय था कि युसूफ पठान के छोरे से कमरे में रहते थे. लेकिन,मौजूदा समय में उन्हें हलके में नहीं लिया जा सकता है. पठान करोड़ो के घर में रहते हैं और लग्जरी गाड़ियों में चलते हैं. आइए इस लेख में जानते हैं कि कुल नेट वर्थ कितनी होगी?

Yusuf Pathan ने 'जीवन' में किया कड़ा संघर्ष

Yusuf Pathan

क्रिकेट की दुनिया में काफी पैसा है क्रिकेटर्स लग्जरी लाइफ जीते हैं उनके पास बड़े-बड़े घर होते हैं महंगी गाड़ियों के चलते हैं. यह बात आम है शायद ही कोई नहीं जानता हो. लेकिन, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक प्लेयर ने कितेने पापड़ बेले. किन-किन मुश्किल परिस्थितियों को अपने करियर में आड़े नहीं आने दिया यह बात शायद ही फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के बारे में जानते हो?

ऐसी ही कुछ कहानी टीम इंडिया को 2 बार चैंपियन बनाने वाले ऑल राउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) की है. आज वह युसूफ और खिलाड़ियों की लग्जरी जीवन गुजरा रहे हैं. लेकिन, उस हासिल करने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की तब आकर यहां पहुंचे हैं. पठान की जिंदगी संर्षघों से भरी रही है. कभी उनके क्रिकेट की किट खरीदने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे. उन्होंने अपना पूरा बचपन मस्जिद में बने एक छोटे से कमरे में गुजारा. लेकिन, पठान अब अलीशान घर में रहते हैं. जहां जरूरत की सारी महंगी सुविधाए मौजूद है.

युसूफ पठान अब जीते है लग्जरी लाइफ

Yusuf Pathan

कहते हैं ना इंसान के पास पैसा आता है उसके उसकी चाल ढाल सब अपने आप ही बदल जाती है. कभी साधारण रहने वाले युसूफ पठान भी आज लुक्स के मामले में बड़े से बड़े मॉर्डल को टक्कर दें देते है. उनकी सोशल मीडिया पर काफी फोटोज वायरल है जिसमें वह लग्जरी गाड़ियों घूम रहे हैं. 5 सितारा होटल में खाना खा रहे हैं.

बता दें कि आज युसूफ पठान (Yusuf Pathan) बेहतरीन जीवन व्यतीत करते है. बड़ौदा के रहने वाले यूसुफ जहां रहते हैं उस घर की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है. जबकि उनके पास गाड़ियों का बेस्ट कलेक्शन मौजूद है. उनके पास फोर्ड एंडेवर और BMW X5 जैसी महंगी गाड़िया है.

इतनी संपत्ती के मालिक है Yusuf Pathan

Yusuf Pathan

इरफान पठान हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन, उनके बड़े भाई युसूफ पठान (Yusuf Pathan) को लाइमलाइट में आना पसंद नहीं है. वह सोशल मीडिया की जिंदगी से काफी दूर रहते हैं. लेकिन, पिछले कुछ दिनों युसूफ पठान सुर्खियों में बने हुए हैं. उसकी मुख्य वजह ये है कि वह क्रिकेट के पार सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं.

उन्हें ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा के चुनावों में अपना प्रत्याक्षी बनाया है. इस खबर के बाद फैंस उनके बार में इंटरनेट पर काफी सर्च कर रहे हैं कि वह कितनी संपत्ती के मालिक है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 248 करोड़ रुपये के मालिक है. उनकी सालाना कमाई का आकंड़ा 20 करोड़ के आसपास है.

युसूफ पठान का कुछ ऐसा रहा है करियर

Yusuf Pathan नहीं बन पाए टीम इंडिया के कप्तान, तो अब इस टीम ने कैप्टेंसी देकर किया सपना पूरा
Yusuf Pathan

भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान ने साल 2007 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था. पठान ने भारत के लिए 57 वनडे और 52 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने वनडे में 810 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिलें यूसुफ का वनडे में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 123 रन है. इस फॉर्मेट में उन्होंने गेंदबाजी में हाथआजमा हुए 33 विकेट भी लिए हैं. वहीं टी20 मैचों करियर की बात करें को युसूफ ने 22 मैच खेले और उनके बल्ले से 236 रन निकले हैं, जबकि 13 विकेट अपने खाते में जोड़े.

यह भी पढ़े: Ra##Di के बच्चों यही…’, फिक्सर बुलाए जाने पर बौखलाए मोहम्मद आमिर, फैंस को दी गंदी-गंदी गाली, VIDEO वायरल

Tagged:

indian cricket team Yusuf Pathan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर