क्या आप जानते हैं? किसने ODI इतिहास में भारत के लिए लिया था पहला विकेट, अंग्रेजों की बजा दी थी ईंट से ईंट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Know Who Took First Wicket for india in ODI History Eknath Solkar

publive-image

क्या आप जानते हैं टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट (ODI) किस खिलाड़ी ने पहला विकेट लिया था? नहीं तो, चलिए हम आपको बताते हैं. इस खिलाड़ी का नाम था एकनाथ सोलकर (Eknath Solkar) है जिनका मुंबई शहर 1948 में हुआ था.

उन्होंने 13 जुलाई 1974 में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. जिसमें उन्होंने David Lloyd के रूप में पहला विकेट लिया था. इस मैच में एकनाथ सोलकर ने 11 ओवरोंं 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. बता दें इस प्रारूप में एकनाथ का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला उन्होंने अपने 2 साल में 7 मैच खेले. जिसमें 4 विकेट लिए.

क्रिकेट की दुनिया में हमेशा बल्लेबाजों की चर्चा अधिकांश देखने को मिलती है. हमेशा क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता रहा है. लेकिन बदलते दौर की क्रिकेट में गेंदबाजों ने अपनी बॉलिंग को लोहा मनवाया है. गेंदबाज विस्फोटक बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे हैं.

टीम इंडिया (Team India) ने क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहराया है. मौजूदा समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी के अलावा भारत के पास ICC की तीनों ट्रॉफी है. जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं.

 फील्डिंग के जरिए बनाई खास पहचान 

publive-image Eknath Solkar

एकनाथ सोलकर (Eknath Solkar) अपने समय में सबसे बेहतरीन फिल्डरों में से एक रहे. उन्होंने अपनी फिल्डिंग के जरिए खास पहचान बनाई. क्रिकेट के मैदान पर सबसे खतराक स्थान कोई है तो वह  शॉर्ट लेग हैं. जो आमतौर पर जोखिम वाली जगह मानी जाती है. क्योंकि इस दौरान फिल्डर बल्लेबाज के काफी नजदीक खड़ा होता है. जहां गेद लगने का सबसे ज्यादा डर बना रहता है.बता दें आज भी सोलकर बेस्ट फील्डर हैं. उन्होंने 27 टेस्ट में 53 कैच लपके. इसके बाद बॉब सिंपसन ने 62 टेस्ट में 1.77 प्रति मैच के औसत से 110 कैच पकड़े हैं.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान, शिखर धवन और इशांत शर्मा की हुई वापसी, तो सरफराज-यशस्वी की चमकी किस्मत

indian cricket team