45 साल की उम्र तक खेला टेस्ट क्रिकेट, फिर इटली और नीदरलैंड में रहे भारत के राजदूत, अब IPL से भी जुड़ा नाम

Published - 23 Mar 2024, 12:15 PM

Yadvinder Singh ,IPL 2024 , IPL, Delhi Capitals vs Punjab Kings, PBKS vs DC

IPL: आईपीएल 2024 का बिगुल बज चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग का महाकुंभ शुक्रवार, 22 मार्च से शुरू हुआ. इस बार यह टूर्नामेंट बेहद खास है, क्योंकि इस बार लीग में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम जुड़ा है, जो क्रिकेटर होने के साथ-साथ बीसीसीआई अध्यक्ष और राजदूत भी रह चुका है. खास बात ये है कि अब इस खिलाड़ी का नाम दुनिया की सबसे मशहूर लीग आईपीएल से भी जुड़ गया है, जो अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है. आइए आपको बताएं 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी के बारे में...

पंजाब और दिल्ली के बीच IPL का दूसरा मैच

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं.
  • यह मैच शनिवार 23 मार्च को मोहाली के पास मुल्लांपुर के महाराजा यादविन्द्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
  • आपको बता दें कि इस मैदान पर आईपीएल (IPL) इतिहास का यह पहला मुकाबला है. यानी यह मैदान पहली बार लीग मैचों की मेजबानी कर रहा है.
  • भारतीय टेस्ट क्रिकेटर यदविंद्र सिंह के नाम पर रखा गया यह स्टेडियम 36वें इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन स्थल है, जो 2024 में पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान है.

यदविंद्र सिंह भरत का शानदार टेस्ट क्रिकेट

  • पहली बार आईपीएल (IPL) में खेल रहे ग्राउंड क्रिकेटर की बात करें तो यविंद्र सिंह भारत के शानदार टेस्ट क्रिकेटर थे.
  • उन्होंने भारत के लिए अपना एकमात्र टेस्ट 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास में खेला था.
  • उन्होंने इस टेस्ट की दोनों पारियों में 24 और 60 रन बनाए थे. 1938 में प्रिंस ऑफ पटियाला से महाराजा ऑफ पटियाला बने यदविंद्र सिंह ने भले ही भारत के लिए केवल एक ही टेस्ट खेला हो.
  • लेकिन, रणजी क्रिकेट में उनका खेलना आगे भी जारी रहा. उन्होंने अपने करियर में 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 20.88 की औसत से 1629 रन बनाए, जिसमें 7 शतक शामिल है.
  • इनमें से उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 31.24 की औसत से 781 रन बनाए और 30 विकेट भी लिए.

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराने के लिए पाकिस्तान ने रची बड़ी साजिश, संन्यास ले चुके बूढ़े खिलाड़ी को दे दी टीम में जगह

भारत के राजदूत भी रह चुके थे यदविंद्र सिंह

  • यदविंद्र सिंह ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 45 साल की उम्र में खेला था, जिसमें उन्होंने 23 रन बनाए थे.
  • इसके अलावा इस मैच में उन्होंने पंकज रॉय, नारी कॉन्ट्रैक्टर, चन्द्रशेखर गडकरी जैसे खिलाड़ियों के विकेट भी लिए थे.
  • यदवेंद्र 1965 से 1966 के बीच इटली में भारत के राजदूत भी रहे. इसके बाद 1971 में वह नीदरलैंड में भारत के राजदूत रहे.
  • फिर क्रिकेट खेलने और राजनेता की भूमिका निभाने के बीच उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष कि भूमिका सभाली थी.

आईपीएल से पहले इस मैदान पर सैयद मुश्ताक टी20 मैच किये गए आयोजित

  • वर्ष 2010 में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने यदविंद्र सिंह के नाम पर मोहाली के पास मुल्लांपुर में महाराजा यदविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया.
  • 41.95 एकड़ में बना यह स्टेडियम 230 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.
  • इस स्टेडियम की स्क्वायर लेग बाउंड्री 74 गज है, जबकि लॉन्ग ऑन बाउंड्री 81 गज है.
  • यह मैदान पहली बार आईपीएल (IPL) मैचों की मेजबानी करेगा. पिछले साल आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान यहां कुछ मैच खेले गए थे.

ये भी पढ़ें: दीपक चाहर ने लाइव मैच में विराट कोहली को मारा धक्का, तो किंग कोहली ने बल्ले से कर दी पिटाई, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

PBKS vs Dc Delhi Capitals vs Punjab Kings Yadvinder Singh ipl IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.