कौन है 20 साल का ये गेंदबाज, जिसके सामने थर-थर कांपे संजू सैमसन, पलक झपकते दे दिया विकेट

author-image
CA Hindi Desk
New Update
know Who is this 20 year old bowler whom sanju-samson could not stand and gave away his wicket

Sanju Samson: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) भारतीय खिलाड़ियों के लिए उनकी तकदीर बदलने जैसा साबित होगी। इस टूर्नामेंट से कुछ क्रिकेटर्स भारतीय टीम (Team India) में वापसी की देवादारी पेश करेंगे तो कुछ युवाओं के पास आपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन में जाने का मौका होगा।

इसी के चलते एक युवा गेंदबाज के ऊपर सभी की नजरें टिक गई हैं। इस गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये गेंदबाज..

यह भी पढ़ेंः Suryakumar Yadav Birthday: क्रिकेट की दुनिया को ऐसे मिला ‘मिस्टर 360’, आसान नहीं था टीम इंडिया के कप्तान बनने तक का सफर

इस गेंदबाज ने Sanju Samson को किया चारो खाने चित

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के दूसरे राउंड में संजू सैमसन इंडिया डी की तरफ से खेलते हुए महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। सैमसन को पवेलियन का रास्ता युवा गेंदबाज आकिब खान (Aaqib Khan) ने दिखाया था। यूपी के इस गेंदबाज की उम्र महज 20 वर्ष है लेकिन जिस लय के साथ इस गेंदबाज ने टूर्नामेंट में गेंदबाजी की, उसे देखकर हर कोई हैरान है।

कैसे बनाया अपना शिकार?

संजू सैमसन जब टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में बल्लेबाजी करने उतरे तो हर किसी की नजर उनके प्रदर्शन पर थी। सैमसन के सामने वो गेंदबाज था जिसका नाम भी शायद किसी ने सुना हो। जैसे ही युवा आकिब ने एक बेहतरीन शॉर्ट बॉल संजू को फेंकी और उन्होंने पुल करने का प्रयास किया, संजू अपने शॉट को मिस टाइम कर गए और सीधा प्रसिद्ध कृष्णा को कैच थमा बैठे। इस विकेट के बाद हर किसी की जुबां पर आकिब खान का नाम आ गया।

Bhuvneshwar Kumar से है ये कनेक्शन

आकिब खान का जन्म यूपी में हुआ था। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी यूपी की तरफ से ही खेलते हैं। इस गेंदबाज ने अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी थी। अगर भुवनेश्वर की बात करें तो वे भी घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। आकिब और भुवी का गेंदबाजी एक्शन एक दूसरे से काफी मिलता जुलता है। इसलिए एक तरह से इन दोनों का कनेक्शन काफी गहरा माना जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः जय शाह की ‘GOOD BOOK LIST’ में शमिल है गंभीर का सबसे बड़ा दुश्मन, ख़राब खेले फिर भी मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Sanju Samson duleep trophy 2024 Aaqib Khan