Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी लाईन अपने ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के द्वारा दिए गए 480 रनों के लक्ष्य का करारा जवाब दिया है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बेहतरीन शतक जड़ा। उनका यह सैंकड़ा उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक था।
गिल का यह शतक 194 गेंदो में आया। लेकिन, इसी बीच गिल की एक फैन जिसे हम मिस्ट्र गर्ल के नाम से जान रहे है। वह उनके हर शॉट पर मैदान में खड़े होकर जोर-जोर से उन्हें चीयर करती हुई भी नजर आई। यह मिस्ट्री गर्ल किसी बॉलीवुड की हीरोइन से कम नहीं है। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस तस्वीर से लगा सकते है। आईए जानते है मिस्ट्री गर्ल के बारे में इस लेख के जरिए।
मिस्ट्री गर्ल हुई Shubman Gill की दीवानी
भारतीय टीम के युवा 24 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इतने कम समय में दुनियाभर में अपने शानदार खेल से अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने हाल ही में कीवियों के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में दोहरा शतक जड़कर हर किसी को अपना कायल बना लिया था। इसी बीच उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में शतक ठोकर भारतीय टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया। उनके खेल से एक महिला फैन जिसें हम मिस्ट्री गर्ल के नाम से जान रहे है।
उन्होंने मैदान में बैठकर सारी महफिल ही लूट ली। गिल की इस जबरा फैन ने उनके हर जबरदस्त शॉट पर तालिया बजाकर उनके खेल का भरपुर लुत्फ उठाती हुई नजर आई। उनकी कुछ तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह रेड़ कलर का टॉप और वाइट कलर की स्कर्ट पहनी हुई बेहद सुंदर नजर आ रही है। उनकी सुंदरता ने बॉलिवुड की अभिनेत्रियों को भी फैल कर दिया है। तो आपको बता दें कि यह मिस्ट्री गर्ल और कोई नहीं बल्कि शभमन गिल की बहन शहनील गिल है।
Camerman caught white skirt girl when Shubman Gill was batting, in India vs australia 4th test match, Who's that girl?#INDvAUS #Shubmangill pic.twitter.com/K0bQutGKGB
— Bharat Thapa (@BharatT63903695) March 11, 2023
Shubman Gill ने खेल शतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 480 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में कप्तान रोहित ने गिल के साथ ओपनिंग की शुरूआत करते हुए शानदार अर्शतकीय साझेदारी की। हालांकि, रोहित 35 रनों के निजी स्कोर पर कुहनेमैन का शिकार बने। इसके बाद गिल (Shubman Gill) रूके नहीं और उन्होंने कंगारूओं पर प्रहार करना जारी रखा। गिल ने 128 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा है।