जानिए कौन है नीतीश कुमार रेड्डी, जिसने 32 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, हार्दिक पंड्या की बढ़ा सकते हैं सिरदर्दी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जानिए कौन है Nitish Kumar Reddy, जिसने 32 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, हार्दिक पंड्या की बढ़ा सकते हैं सिरदर्दी

Nitish Kumar Reddy: मंगलवार 9 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, पंजाब किंग्स का ये फैसला सही भी साबित हुआ और टीम के गेंदबाज़ों ने हैदराबाद के टॉप 3 बल्लेबाज़ों को जल्द ही आउट कर दिया.

हालांकि हैदराबाद जब इस मैच में संघर्ष कर रही थी तब नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)ने आकर मोर्चा संभाला और धमाकेदार पारी खेलकर पंजाब को बैकफुट पर ढकेल दिया. उन्होंने अर्धशतक ठोक कर हार्दिक पंड्या की टेंशन में इज़ाफा कर दिया है. आईए जानते हैं कौन हैं नीतिश कुमार रेड्डी,जिनकी चर्चा अब चारों ओर हो रही है.

कौन हैं नीतीश कुमार रेड्डी?

  • नीतीश कुमार रेड्डी का जन्म साल 2003 में विशाखापट्टनम में हुआ. 20 वर्षीय रेड्डी को आईपीएल 2023 ऑक्शन में हैदराबाद ने 20 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
  • हालांकि साल 2023 में उन्हें केवल 3 मुकाबले खेलने का मौका मिला और वे खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने पिछले सीज़न केवल 14 रन बनाए थे.
  • लेकिन आईपीएल 2024 में खेले गए दूसरे मुकाबले में अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए अर्धशतक जमा दिया. अब ऐसा माना जा रहा है कि वे टी-20 विश्व कप 2024 में अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं
  • आने वाले समय में वे ऐसी ही पारियां खेलकर हार्दिक पंड्या की जगह पर अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं.

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी

  • हैदराबाद की टीम इस मैच में संघर्ष कर रही थी. इस दौरान नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल कर दिया. उन्होंने  इस मैच में 37 गेंद में 64 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के के अलावा 4 चौके शामिल थे.
  • इस दौरान रेड्डी ने 172.97 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.  उनकी पारी की बदौलत हैदराबाद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में रेड्डी के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका.

ऐसा रहा है करियर

  • नीतीश ने अब तक अंध्र प्रदेश की ओर से 17 प्रथम श्रेणी मैच में 20.96 की औसत के साथ 566 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं.
  • वे गेंदबाज़ी में 52 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा 22 लिस्ट A मैच में इस खिलाड़ी ने 403 रन बनाने के साथ 14 विकेट झटके हैं. वहीं 8 टी-20 मैच में उन्होंने 106 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मयंक यादव ने LSG की उम्मीदों को किया चकनाचूर, IPL 2024 के 2 मैच में जलवा दिखाकर हुए बाहर

PBKS VS SRH SRH vs PBKS IPL 2024 Nitish Kumar Reddy