Sanjeevan Sajna: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का रोमांच शुरू हो गया है. पहला मैच पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने यह मैच 4 विकेट से जीता. इस मैच में हरमनप्रीत कौर (55) और यास्तिका भाटिया (57) ने अर्धशतक जड़े. लेकिन इस WPL मैच को नई नवेली खिलाड़ी सजीवन संजना ने महफिल लूटी. आखिरी गेंद पर उनके द्वारा लगाए गए छक्के ने मुंबई को रोमांचक जीत दिलाई. इस प्रदर्शन के बाद मुंबई की यह खिलाड़ी चर्चा में है. ऐसे में आइए जानते हैं, उनके संघर्ष के बारे में जिससे जूझते हुए वो यहां तक पहुंची.
चुनौतियों से भरा रहा Sanjeevan Sanjana का क्रिकेट सफर
दरअसल, 29 साल के सजीवन संजना (Sanjeevan Sajna) पिछले सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रह गई थी. लेकिन इस बार मुंबई इंडियन से खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट मिल गया और सजना ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर खुद को साबित कर दिया. 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टूर्नामेंट में उतरे इस क्रिकेटर को WPL 2024 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 15 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि 29 साल की संजना के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. केरल में जन्मी इस क्रिकेटर को अपनी क्रिकेट यात्रा में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
बाढ़ में बह गया था सपनों का घर
आपको बता दें कि संजीवन संजना (Sanjeevan Sajna) का जन्म 4 जनवरी 1995 को केरल के बायनाड मननथावाड़ी की एक साधारण पृष्ठभूमि में हुआ . उनके पिता एक रिक्शा चालक है. वह कुरिचिया जनजाति से आने वाली दूसरी क्रिकेटर हैं. उनसे पहले भारत और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिन्नू मणि हैं, जो इसी जनजाति से है. संजना 18 साल की उम्र तक प्लास्टिक की गेंदों और नारियल के बल्ले से अभ्यास करती थीं. केरल बाढ़ में उनका पूरा घर लगभग बह गया था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से खड़ी होकर क्रिकेट खेला.
गौतम गंभीर ने तोहफे में दिया बल्ला
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को संघर्ष के दिनों पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपना बल्ला गिफ्ट किया था. लेकिन 2019 में केरल अंडर-23 टीम को टी20 सुपर लीग का खिताब दिलाने के बाद संजीवन संजना (Sanjeevan Sajna) की संघर्ष भरी जिंदगी में बदलाव आया. वह सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी 2023 में चमकीं, 7 पारियों में 134 रन बनाए और सटीक गेंदबाजी से 6 विकेट लिए.
गौरतलब है कि सजना एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी कर सकती हैं. मुंबई इंडियंस में डेब्यू करने से पहले वह केरल, साउथ जोन और इंडिया ए टीम के लिए खेल चुकी थी.