जानिए आखिर कौन है LSG का नया नवेला गेंदबाज? जिसने पलक झपकते विराट कोहली का कर दिया काम तमाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
know who is m siddharth took the wicket of virat kohli in lsg vs rcb ipl 2024 match 15

Virat Kohli: आरसीबी को आईपीएल 2024 में एलएसजी के खिलाफ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इस शिकस्त से ज्यादा विराट कोहली के विकेट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. मैच में कोहली सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. स्टार खिलाड़ी के आउट होने के बाद स्टेडियम में मातम सा पसर गया.

ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनका शिकार किसी अनुभवी गेंदबाज ने नहीं बल्कि नए नवेले खिलाड़ी एम सिद्धार्थ ने किया. अब इस गेंदबाज को देखने के बाद फैंस के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ये है कौन, जिसने विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कद के बल्लेबाज को अपने टारगेट पर ले लिया? तो आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...

इस गेंदबाज ने लिया Virat Kohli का विकेट

  • मालूम हो कि तमिलनाडु ने लगातार दो सीजन तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी. टीम ने 2020 और 2021 सीज़न को अपने नाम किया था.
  • तमिलनाडु ने जब दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया तो इस जीत के हीरो मणिमारन सिद्धार्थ रहे थे. खिताबी जंग में उन्होंने 4 विकेट लिए, जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
  • उन्होंने तमिलनाडु के लिए 12 विकेट लिए और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया था.
  • आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले केकेआर ने सिद्धार्थ को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद एलएसजी ने इस खिलाड़ी पर दांव लगाया.
  • अब इस गेंदबाज ने विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ी को आउट कर अपना नाम सुर्खियों में ला दिया है.

ये भी पढ़ें : 16 गेंदों पर 37 रन…42 की उम्र में एमएस धोनी ने दिखाया जवानी का जोश, दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर ली रिमांड, घातक बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

विराट के रूप में लिया डेब्यू विकेट

  • मणिमारन सिद्धार्थ को केकेआर के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन आईपीलए की नीलामी 2024 में ना सिर्फ एलएसजी ने उन पर दांव खेला, बल्कि 2 अप्रैल को संपन्न हुए मैच में उन्हें दूसरी बार कमबैक किया.
  • पंजाब के खिलाफ एलएसजी के दूसरे मैच में सिद्धार्थ कुछ नहीं कर सके. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में अपना डेब्यू विकेट लिया. ये विकेट किसी ब्रेक थ्रू से कम नहीं था.
  • विराट ने पिछले मैच में चिन्नास्वामी के मैदान पर 83 रन की पारी खेली थी.
  • इस बार भी विराट की शुरुआत दमदार रही. लेकिन सिद्धार्थ ने आरसीबी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
  • विराट ने 16 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

आरसीबी अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी

  • चिन्नास्वामी में हुए आरसीबी बनाम एलएसजी मैच की बात करें तो क्विंटन डी कॉक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक अंदाज में 81 रन बनाए.
  • वहीं निकोलस पूरन का बल्ला भी जमकर बोला. इन पारियों की बदौलत लखनऊ ने आरसीबी को 182 रनों का लक्ष्य दिया.
  • गेंदबाजी में लखनऊ की टीम ने शुरूआत में ही मैच पर पकड़ बना ली थी.
  • लखनऊ के गेंदबाजों ने 100 रन से पहले ही आरसीबी के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
  • फिर पूरी टीम 153 रन पर ढेर हो गई. आपको बता दें कि आरसीबी आईपीएल 2024 में अब तक सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर पाई है.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 POINTS TABLE: लखनऊ ने जीत के बाद GT समेत इन 3 टीमों का खेल बिगाड़ा, तो हार के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

Virat Kohli LSG vs RCB M Siddharth