गर्लफ्रेंड की हुई मौत, पुलिस केस में फंसा नाम, फिर भी नहीं डगमगाया आत्मविश्वास, जानिए आखिर कौन हैं अभिषेक शर्मा
Published - 06 Apr 2024, 10:21 AM

Table of Contents
Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना हुआ, जिसमें SRH ने 6 विकेट से जीत हासिल की. टीम की इस जीत में SRH के सभी खिलाड़ियों का बराबर का योगदान रहा. लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का योगदान बेहद अहम और सराहनीय रहा. पावरप्ले में उनके द्वारा खेली गई तूफानी पारी ने हैदराबाद को शुरू से ही मैच में बनाए रखा.
जिस तरह का इंटेंट उन्होंने इस मुकाबले में दिखाया, इसके बाद से हर किसी की जुबां पर उनका नाम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल 2024 से पहले अभिषेक शर्मा किन हालातों से गुजरे हैं. इस लेख में हम उनकी आपबीती के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद ही दर्दनाक रही. लेकिन इसके बावजूद उनका हौसला नहीं डगमगाया.
कुछ महीने पहले Abhishek Sharma के साथ घटी थी बड़ी घटना
- आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. वह 2018 से एसआरएच टीम के साथ हैं.
- लेकिन पिछले सीजन तक वह बल्ले और गेंद से निराश करते रहे. यही कारण था कि ये खिलाड़ी चर्चा में नहीं आया.
- लेकिन आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही पंजाब के इस युवा का बोलबाला देखने को मिला. अब तक चार मैचों उन्होंने 40.25 की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए हैं.
- इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि अभिषेक को अपने आप पर कितना भरोसा है.
- हालाँकि, कुछ महीने पहले अभिषेक के साथ हुई घटना इस आंतरिक विश्वास को हिला सकती थी, जब उनकी गर्लफ्रेंड ने आत्महत्या कर ली थी और पुलिस केस में वह बुरी तरह फंस गय थे.
तानिया सिंह के आत्महत्या केस में फंसा अभिषेक शर्मा का नाम
- मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में गुजरात की मॉडल तानिया सिंह ने 19 फरवरी को सूरत के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी.
- इस मामले में SRH खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का नाम जुड़ा था. SRH खिलाड़ी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था.
- शुरुआती जांच में पता चला कि तानिया ने आखिरी बार कॉल अभिषेक को किया था. लेकिन जांच के बाद अभिषेक को निर्दोष पाया गया.
- इस केस के दौरान खुलासा हुआ था कि तानिया और अभिषेक शर्मा रिलेशनशिप में थे. लेकिन बाद में वे अलग हो गए. इसी वजह से पुलिस ने खिलाड़ी को पूछताछ के लिए बुलाया था.
अभिषेक शर्मा ने अपनी ताबतोड़ परफॉर्मेंस से खींचा सबका ध्यान
- गौरतलब हो कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पहली बार वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पंजाब के लिए अंडर-19 डेब्यू मैच में शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे
- उन्होंने 2016 में अंडर-19 एशिया कप में अपनी कप्तानी में भारत को जीत दिलाई. 2018 अंडर-19 विश्व कप से कुछ महीने पहले उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम का कप्तान बनाया गया, जहां वह टीम के अभिन्न सदस्य बने रहे.
- टीम ने चैंपियनशिप जीतने में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल में पहली बार उन्हें 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीदा था.
- महज तीन मैचों में अपना विस्फोटक अंदाज दिखाकर उन्होंने दूसरी फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा.
- अगले ही साल सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें साइन कर लिया. तब से वह ऑरेंज आर्मी का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल के 47 मैचों में 137.83 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस भारतीय गेंदबाज की हो सकती है सप्राइज़ एंट्री, 9 साल से कर रहा है वापसी का इंतजार
Tagged:
SRH csk abhishek sharma Sunrisers Hyderabad Abhishek Sharma Girlfriend tania singh suicide case