Babar Azam: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम बुधवार शाम हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। वहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ थी. देर शाम पाकिस्तान के खिलाड़ी हैदराबाद स्थित अपने होटल पहुंचे.
इसके बाद पाकिस्तान टीम मेगा इवेंट के लिए तयारी गयी. मालूम हो कि पाकिस्तान टीम अपना पहला प्रैक्टिस मैच आज यानि 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच से पहले 7 फीट के भारतीय गेंदबाज बाबर आजम की टीम क्लास लगा डाली .
Babar Azam की टीम को बल्लेबाजी में मदद मिली
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम राजीव गांधी मैदान पर स्थानीय खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रही है. इस दौरान हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज निशांत सरनू ने खूब धमाल मचाया. इस प्रैक्टिस मैच में उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैटिंग में मदद की. इस दौरान युवाओं ने बाबर आजम (Babar Azam) समेत सभी बल्लेबाजों को प्रैक्टिस में मदद की. युवा खिलाड़ी की गेंदबाजी और कद काठी देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी प्रभावित हुए. छह फीट नौ इंच लंबे निशांत फिलहाल अंडर-19 क्रिकेट में अपने दूसरे साल में हैं.
निशांत सरनू से प्रभावित हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी
बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को नेट्स पर प्रैक्टिस कराने वाले निशांत से हर कोई प्रभावित हुआ. हालांकि, निशांत अभी ज्यादा तेज गेंदबाजी नहीं कर सके. मालूम हो हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी जैसे अनुभवी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पहले से ही 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने लिए जाने जाते हैं. लेकिन निशांत अभी सिर्फ 125-30 के आसपास गेंदबाजी कर रहे थे. हालाँकि, वह अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे थे, जिसने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल सहित पाकिस्तान के सहयोगी स्टाफ का ध्यान आकर्षित किया .
मोर्कल ने लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा बनने का दिया ऑफर
निशांत ने मुख्य रूप से पुछल्ले बल्लेबाजों को गेंदबाजी की, लेकिन वह सलामी बल्लेबाज फखर जमान को प्रभावित करने में सफल रहे. फखर ने कहा कि उनकी लंबाई उन्हें पर्याप्त उछाल पैदा करने में मदद करती है, अगर निशांत अपनी गेंदबाजी में और तेजी ला सकें तो वह भविष्य में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं.
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी इस युवा गेंदबाज की तारीफ की. उन्होंने युवाओं से लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए नेट बॉलर बनने के लिए भी कहा.आपको बता दें कि निशांत सरनू ने टीओआई से बात करते हुए यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें : बाबर-इमाम ने पहनी भगवा शॉल, तो शाहीन अफरीदी ने कर दिया मना, हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के स्वागत का VIDEO वायरल