First Six in Cricket History: क्रिकेट में सबसे बड़ा शॉट है सिक्स. जो भी बल्लेबाज जितनी भी आसानी से छक्का मारने में सक्षम है उसकी मांग क्रिकेट में उतनी ही ज्यादा है. हवाई शॉट खेलने वाले बल्लेबाजों का क्रिकेट फैंस के दिल में अलग ही सम्मान होता है. सनथ जयसूर्या, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल, सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों ने बड़े बड़े छक्के लगाकर पूरी दुनिया में अपनी फैन फॉलोइंग बनाई. टी 20 क्रिकेट आने के बाद इस क्लब में कई नाम शामिल हो चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट में सबसे पहला छक्का (1st six) किसने लगाया था, अगर नहीं तो हम बताते हैं.
इस ऑस्ट्रेलियाई के नाम पहला छक्का
क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है. 6 रन वाला शॉट लगाना जितना एक क्रिकेटर के लिए रोमांचक होता है उतना ही दर्शकों के लिए. टी 20 क्रिकेट आने के बाद तो एक मैच में 20 से भी ज्यादा छक्के लगना आम बात है लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला छक्का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोए डार्लिंग (Joe Darling) ने लगाया था. जोए डार्लिंग ने 1898 में क्रिकेट इतिहास के बाद पहला छक्का लगाया था.
21 साल बाद पहला छक्का (First Six)
क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट 1897 में खेला गया था. इसके ठीक 21 साल बाद यानि 1898 में जोए डार्लिंग (Joe Darling) ने पहला छ्क्का लगाया था. इस पारी में उन्होंने 2 और छक्के भी लगाए थे. पूर्व में जब गेंद,पूरी तरह ग्राउंड के बाहर चली जाती थी तब छक्का माना जाता था. बाउंड्री के पार जानी वाली शॉट पर 5 रन मिला करते थे.
जोए डार्लिंग का करियर
21 नवंबर 1870 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में जन्मे जोए डार्लिंग (Joe Darling) ने 1894 से लेकर 1905 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 टेस्ट मैच खेले जिसकी 60 पारियों में 28.57 की औसत से उन्होंने 1657 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 था. अपने करियर में उन्होंने 141 चौके और 9 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के लिए भारत की B टीम रवाना, हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी, 8 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेशी दौरा