GT vs MI: बारिश की भेंट चढ़ा एलिमिनेटर मैच तो कौन होगा विजेता? किसे मिलेगा क्वालिफायर-2 खेलने का मौका? यहां जानिए समीकरण
Published - 29 May 2025, 09:12 PM | Updated - 29 May 2025, 09:16 PM

Table of Contents
शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल की रेस में बने रहने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है। इसके लिए हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल की सेना एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती नजर आएगी। लेकिन इससे पहले फैंस के दिलों मे यह सवाल उठ रहा है कि यदि यह मैच बारिश में धूल जाता है तो कौन-सी टीम क्वालीफायर-1 में जगह बनाएगी? तो आइए विस्तार में जानते हैं इस बारे में…..
GT vs MI: बारिश की भेंट चढ़ा एलिमिनेटर मैच तो कौन होगा विजेता?

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच के लिए गुजरात टाइटंस का मुल्लांपुर के महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से सामना होगा। क्वालीफायर-2 का टिकट अपने नाम करने के लिए शुभमन गिल एंड कंपनी का यह मैच जीतना काफी जरूरी है।
लेकिन फ़ॉर्म में नजर आ रही हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को चुनौती देना गुजरात के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा। हालांकि, इससे पहले एक अहम सवाल जो फैंस के दिलों में चल रहा है वो ये है कि अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो किस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा?
GT vs MI: किसे मिलेगा क्वालिफायर-2 खेलने का मौका?
आईपीएल या किसी भी बड़े टूर्नामेंट में बारिश को ध्यान में रखते हुए रिजर्व डे रखा जाता है, इस साल एलिमिनेटर और क्वालीफायर के लिए यह नियम नहीं है। ऐसे में अगर GT vs MI मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया जाता है तो गुजरात टाइटंस क्वालीफायर-2 का टिकट अपने नाम कर लेगी।
दरअसल, शुभमन गिल एंड कंपनी 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है। जबकि मुंबई इंडियंस के खाते में 16 अंक हैं, जिसके कारण उसे चौथे पायदान पर रहना पड़ा। अब यदि बारिश के कारण मैच नहीं खेला गया तो जीटी अधिक अंक होने के कारण क्वालीफायर में पहुंच जाएगी और मुंबई को बाहर होना पड़ेगा।
GT vs MI: एलिमिनेटर से पहले गुजरात को लगे झटके
गौरतलब यह है कि आईपीएल 2025 एलिमिनेटर मैच से पहले गुजरात टाइटंस को दो तगड़े झटके लगे हैं। स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और गेंदबाज कागिसो रबाडा राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण स्वदेश लौट गए हैं। इंग्लिश बल्लेबाज की जगह टीम में श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस को शामिल किया गया है, जो आगामी मैच में गुजरात की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।जोस बटलर की गैरमौजूदगी में उनके ऊपर दमदार बल्लेबाजी करने का दबाव होगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 एलिमिनेटर मैच प्रिव्यू
यह भी पढ़ें: GT vs MI मैच में कैसा होगा पिच-मौसम का हाल? जानिए यहां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर