WI vs IND: बारिश की भेंट चढ़ेगा भारत-वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे मैच, सीरीज पर मंडाराया खतरा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND

मंगलवार को वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। 31 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम  में दोनों टीम का आमना-सामना होगा। ये मुकाबला टीम इंडिया और विंडीज टीम के लिए बेहद अहम है। क्योंकि सीरीज़ का एक-एक मैच जीतकर दोनों टीमें बराबरी पर हैं। इसलिए तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। वहीं, इस मैच से पहले आइए जानते हैं कि मैच (WI vs IND) के दौरान मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?

WI vs IND: किसका देगी पिच साथ?

WI vs IND

वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये कैरेबिया के नए क्रिकेट मैदानों में से एक हैं। इसलिए इसमें अब तक एक टी20 मैच और तीन वनडे मैच ही खेले जा सके हैं। इस दौरान यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 147 रहा।

पिच की बात करें तो ये काफ़ी धीमी है और स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित होती है। वहीं, इस सीरीज़ में अब तक स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक जितने भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले इस मैदान पर खेले गए हैं उनमें से तीन मैच में जीत चेज़ करने वाली टीम की हुई है। इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का निर्णय कर सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

WI vs IND: ऐसा रहेगा मौसम का मिज़ाज़

WI vs IND

वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच हुआ दूसरा वनडे मुकाबला बारिश से काफ़ी प्रभावित हुआ था। मूसलाधार बारिश होने की वजह से दो बार मैच रोकना पड़ा था। ऐसे में तीसरे मैच के दौरान मौसम को लेकर फैंस के दिलों में कई सवाल होंगे। आपको बता दें कि निर्णायक मुकाबले के बारिश में धुल जाने के 50 प्रतिशत संभावना है। इसलिए मैच के समय यहां हल्की-फुल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। हालांकि, तापमान 32 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 71 प्रतिशत होगी।

तीसरे मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-XI

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और उमरान मलिक.

वेस्टइंडीज़- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारियह, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी और जेडन सील्स.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma WI vs IND