आखिर क्या है रवींद्र जडेजा और उनके पिता के रिश्ते की सच्चाई, बचपन से अब तक की कहानी देख समझ जाएंगे पूरा मामला

author-image
Nishant Kumar
New Update
Know the whole truth about the ongoing fight between Ravindra Jadeja and his father

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपने खेल के साथ-साथ निजी कारणों से भी चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में उनके पिता अनिरुद्ध जडेजा ने भारतीय खिलाड़ी और उनकी पत्नी रिवाबा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अपनी बहू रिवाबा पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है. उनके और उनके बेटे के बीच दरार पैदा कर दी है. इन तमाम आरोपों के बीच आइए आपको बताते हैं जडेजा और उनके पिता की पूरी कहानी, जिसके बाद आप खुद तय कर लेंगे कि इस मामले में कौन झूठा है और कौन सच्चा है...

Ravindra Jadeja के क्रिकेटर बनने से खुश नहीं हैं पिता

publive-image Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) का जन्म 1988 में गुजरात के जामनगर इलाके में हुआ था. जडेजा बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वह भी उनकी तरह सेना में शामिल हों. आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ी अनिरुद्ध जडेजा के पिता सेना में आर्मी में काम करते थे. इसके चलते वह बेटे को भी आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे. लेकिन उनकी मां लता जडेजा चाहती थीं कि वह वही करें जो वह करना चाहते हैं. तभी जड्डू की जिंदगी में वो दौर आया जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं थी. उन्होंने अपनी मां को बहुत कम उम्र में ही खो दिया.

बहन ने क्रिकेटर बनाने में की मदद

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

दरअसल, 17 साल की उम्र में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की मां लता जडेजा का निधन हो गया था. इसके बाद उनका पालन-पोषण उनके पिता और बहन ने किया. जब उनके पिता अनिरुद्ध सिंह ड्यूटी पर जाते थे तो उनकी बहन जडेजा का ख्याल रखती थीं. बहन नयनबा जडेजा को सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देने को कहती थीं. फिर वह अंडर 19 टीम इंडिया का हिस्सा बने और 2008 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया. यहां से उनके करियर ने उड़ान भरी और आज के समय में वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिने जाते हैं.

शादी के परिवार से अलग हुए जडेजा

 team india ,ravindra jadeja , Rivaba, Anirudh Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साल 2016 में रिबावा से लव मैरिज की. रिवाबा नयनबा की दोस्त हैं. ऐसे में जडेजा और रिबावा एक दूसरे को पहले से ही जानते थे. लेकिन शादी के बाद ही रिवाबा ने जडेजा को अपने परिवार से अलग कर दिया. ऐसा भारतीय ऑलराउंडर के पिता ने हाल ही में दिए गए एक बयान में खुलासा किया था. पिता अनिरुद्ध जडेजा का कहना है कि रिवाबा चाहती है कि सारी पैतृक संपत्ति उसके नाम हो जाए. इन सभी बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.

इसके साथ ही अनिरुद्ध जड़ेजा ने यह भी खुलासा किया कि शादी के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ससुराल वाले, खासकर रिवाबा की मां, उनके परिवार के फैसलों में ज्यादा दखल देने लगीं. इस वजह से उनके और उनके बेटे-बहू के बीच रिश्ते खराब होने लगे. इसी बातचीत के दौरान अनिरुद्ध ने यहां तक कह दिया कि कई साल हो जाते हैं जब उनकी और जडेजा की मुलाकात नहीं होती. दोनों की आखिरी मुलाकात पांच साल पहले हुई थी.

पत्रकारों पर भड़क गई थीं रिवाबा

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता के इन सभी आरोपों के बाद उन्हें दोनों तरफ से ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, 35 साल के खिलाड़ी ने इस पूरे मामले को गलत बताया है और साथ ही अनुरोध किया है कि वह उनकी पत्नी की छवि खराब करना बंद करें. उन्होंने इसे एकतरफा इंटरव्यू भी बताया है. आपको बता दें कि एक तरफ जहां जडेजा और उनकी पत्नी को ट्रोल किया जा रहा है. भले ही जडेजा आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हों, लेकिन उनकी पत्नी रिवाबा का रिएक्शन काफी कुछ इशारा कर रहा है. दरअसल, जब उनकी पत्नी से इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह गुस्से से लाल नजर आईं।

कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति में फंसा परिवार

दूसरी ओर सूबे की राजनीति में चर्चा है कि अनिरुद्ध के ये आरोप बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति हैं. गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. उनकी बहन और पिता कांग्रेस में शामिल हैं. पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में रिवाबा ने जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से नयनाबा को हराया था. हालांकि, जब परिवार के लोग दो अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में शामिल हुए तो बहन नयनबा ने कैमरे के सामने कहा था कि राजनीति की वजह से परिवार में कोई दरार नहीं आएगी. लेकिन अनिरुद्ध सिंह के इंटरव्यू में मनमुटाव का जिक्र साफ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद हार्दिक पर मेहरबान हुई BCCI, टी20 वर्ल्ड कप में सौंप दी ये बड़ी जिम्मेदारी

team india ravindra jadeja Rivaba Jadeja