मुंबई इंडियंस को IPL 2024 के बीच लगा चूना, 10वीं की परीक्षा देने के लिए ये खिलाड़ी हुआ बाहर?

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mumbai Indians को IPL 2024 के बीच लगा चूना, 10वीं की परीक्षा देने के लिए ये खिलाड़ी हुआ बाहर?

दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2024 की अपनी पहली जीत तलाश चुकी है। बीते रविवार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें हार्दिक पंड्या एंड कंपनी कमाल की लय में नजर आई। बैक टू बैक तीन हार झेलने के बाद एमआई ने विजय का परचम लहराया। जहां फैंस अभी भी इस सफलता का जश्न मनाने में लगे हुए हैं, वहीं इसी बीच एमआई के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। धाकड़ खिलाड़ी दसवीं के इग्ज़ैम के चलते टीम (Mumbai Indians) का साथ छोड़ सकता है।

Mumbai Indians का साथ छोड़ेगा धाकड़ गेंदबाज

  • पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल 2024 नीलामी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 4.6 करोड़ रुपए देकर श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया था। लेकिन इंजरी के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
  • ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका को दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी गई। वहीं, अब उनके लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।
  • हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वेना मफाका आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि उन्हें दसवीं की परीक्षा के लिए स्वदेश लौटना पड़ सकता है।
  • हालांकि, मुंबई इंडियंस या आईपीएल ने इस मामले पर कोई प्रीतक्रिया नहीं दी है। इसलिए हमारी संस्था इस खबर के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है।

टीम से बाहर होना सकता है Mumbai Indians के लिए बुरी खबर?

  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को अपनी पहली जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। एमआई का बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया है।
  • बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावशाली नहीं रहा है। हालांकि, इस बीच क्वेना मफाका ने कई शानदार स्पेल फेंके। ऐसे में उनका बाहर होना मुंबई के लिए बुरी खबर हो सकती है।
  • बता दें कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने अविश्वसनीय गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसके बाद एमआई ने उनपर बड़ा दांव खेला। लेकिन उनकी आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू करते हुए क्वेना मफाका ने चार ओवर में 66 रन खर्च किए और एक भी सफलता हासिल नहीं की। वहीं, वह इस सीजन के सबसे महंगे गेंदबाजों में से एक हैं। इसके बावजूद उन्होंने टीम के गेंदबाजी क्रम को मजबूती प्रदान की है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma hardik pandya IPL 2024 Kwena Maphaka