ऑस्ट्रेलिया से संन्यास के बाद टीम इंडिया से खेलेंगे डेविड वॉर्नर! भारत की ओर से दिया गया ऑफर

Published - 10 Jun 2023, 02:00 PM

know the truth of david warner will for team india after retirement from australian cricket team

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है जहां पर दोनों टीमें ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner)का नाम सबसे आगे आता है. उम्मीद जताई जा रही है कि डेविड वॉर्नर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में वह संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की ओर से खेल सकते हैं. फैंस इस खबर से काफी खुश नज़र आ रहे हैं. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

क्या टीम इंडिया की ओर से खेलेंगे David Warner?

David Warner
दरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner)अपने देश से संन्यास लेने के बाद टीम इडिया के लिए अपना डेब्यू करेंगे. बता दें कि यह ट्वीट किसी क्रिकेट फैन ने किया है जो डेविड वॉर्नर को रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की ओर से खेलने की मिन्नतें कर रहा है. आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर टीम इंडिया से खेलेंगे या नहीं इस बात की अभी तक आधिकारिक तौर से पुष्टी नहीं की गई है.

कब संन्यास लेंगे David Warner

David Warner
जानकारी के लिए बता दें कि डेविड वॉर्नर भारत के लिए अपना डेब्यू करेंगे या नहीं इस बात का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की तारीख तय कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेविड वॉर्नर जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. वहीं साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होने वाला है.

बेहतरीन रहा है करियर

David Warner
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अहम योगदान निभाया है. उन्होंने कुल 104 टेस्ट मैच में 45.31 की औसत के साथ 11551 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3 दोहरा शतक और 34 अर्धशतक को अपने नाम किया है. वहीं वनडे क्रिकेट में डेविड वॉर्नर ने 142 मैच में 44.67 की औसत के साथ 6030 रन बनाए हैं. इसके अलावा 99 टी-20 मुकाबले में 32.89 की औसत के साथ उन्होंने 2894 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे की एंट्री, शिखर-संजू को मिला बड़ा मौका, केएल राहुल और अय्यर का कटा पत्ता

Tagged:

david warner