ब्रेंडन मौकुलम ने संन्यास से लिया यू-टर्न, बैजबॉल अंदाज में ठोका तूफानी शतक, छक्के-चौके से ही बना डाले 84 रन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
know-the-truth-of-brendon-mccullum-smashed-century-in-world-cup-qualifiers-2023

Brendon McCullum: जिम्बाव्बे में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup Qualifiers 2023) के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. रविवार को ग्रुप B से स्कॉटलैंड और ओमान ( Scotland vs Oman) के बीच 16वां मुकाबला खेला गया. विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. वहीं इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा हैं कि ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने संन्यास से यू टर्न लेते हुए शानदार शतक जमाया. आइये जानते हैं इस वायरल ट्वीट के दावे में कितनी सच्चाई हैं?

क्या Brendon McCullum ने ठोका शतक?

Brendon_M

Brendon McCullum

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन्होंने साल 2008 में इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह इस समय इंग्लैड टीम के लिए मुख्य हैड कोच की भूमिका निभा रहे है. लेकिन वह स्कॉटलैंड और ओमान (Scotland vs Oman) के बीच खेल गए मुकाबले के दौरान सुर्खियों में आ गए.

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ''ब्रेंडन मैकुलम का संन्यास से यू टर्न ले लिया है और बैजबॉल अंदाज में ठोका तूफानी शतकीय पारी खेली है'. जब हमने इस ट्वीट गहराई से जांच की तो उसमें स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकमुलेन (Brendon Mcmullen) का नाम सामने आया.

 ब्रेंडन मैकुलम ने बल्कि 'ब्रेंडन मैकमुलेन' 'ने ठोका शतक

publive-image Brendon Mcmullen

ब्रेंडन मैकुलम के शतक को लेकर जो अफवाह फैलाई जा रही है. दरअसल स्कॉटलैंड के मैकमुलेन (Brendon Mcmullen) जिन्होंने ओमान के खिलाफ 121 गेंदों में 136 रन की पारी खेली है. बता दें कि ब्रेंडन मैकमुलेन और ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का नाम काफी मिलता जुलता है.

इन दोनों नामों में गौर करने के बाद ही अंतर समझा जा सकता है. इस ट्वीट के जरिए अफवाह फैलाई जा रही है कि मैकुलम संन्यास से वापस आ गए हैं. हालांकि ऐसा कुछ नहीं है. आप भी इस वायरल ट्वीट को पोस्ट करने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ले.

ब्रेंडन मौकुलम का संन्यास से यू टर्न, बैजबॉल अंदाज में ठोका तूफानी शतक pic.twitter.com/3GaOLvPS34

— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) June 25, 2023

यह भी पढ़े; विदेशी दौरे पर एक साथ रवाना होगी भारत की A और B टीम, पहली बार इस देश के खिलाफ एक साथ खेलेंगे 22 खिलाड़ी

ब्रेंडन मैकुलम Brendon McCullum World Cup Qualifiers 2023