एबी डिविलियर्स बनेंगे टीम इंडिया के हेडकोच! वर्ल्ड कप से पहले जुड़ सकते हैं भारत के साथ

author-image
Pankaj Kumar
New Update
AB de Villiers can be head coach of team india before t20 world cup 2024

AB de Villiers: अगला टी 20 विश्व कप 2024 में अमेरिका में होने वाला है. भारतीय टीम टी 20 विश्व कप के पहले एडिशन (2007) के बाद से कभी भी टी 20 विश्व कप जीतने में सफल नहीं रही है. इसलिए क्रिकेट की सबसे अमीर संस्था बीसीसीआई अमेरिका में होने वाले टी 20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए एक बड़ा कदम उठा सकती है. सोशल मीडिया पर चल रही है खबरों को मुताबिक अगले टी 20 विश्व कप के लिए एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) को टीम इंडिया (Team India) का कोच बनाया जा सकता है.

साउथ अफ्रीकी लीजेंड हो सकते हैं टीम इंडिया के कोच

AB de Villiers

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक अगले टी 20 विश्व कप से पहले एबी डि विलियर्स (AB de Villiers)  को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है. साउथ अफ्रीका का ये पूर्व कप्तान आधुनिक युग के महान बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है. इस खिलाड़ी ने टी 20 क्रिकेट को अपनी अलग और आक्रामक बल्लेबाजी शैली से बदला है तथा क्रिकेट को नए नए शॉट दिए हैं जिसकी वजह से उन्हें 360 भी कहा जाता है. टी 20 क्रिकेट में उनके अप्रोच और अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया (Team India) का कोच बनाया जा सकता है. हालांकि ये खबर फिलहाल सोशल मीडिया की उपज है.

भारत में जबरदस्त लोकप्रियता

AB de Villiers

एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) एक ऐसे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिनकी भारत में काफी लोकप्रियता है. इसकी वजह IPL रही है. IPL में इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक RCB के लिए खेला है और इसी दौरान उन्होंने भारत के साथ साथ दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की. विराट कोहली के साथ उनकी दोस्ती के किस्से भी काफी चर्चा में रहते हैं. IPL में एबी डि विलियर्स ने  184 मैचों की 170 पारियों में 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाते हुए 5162 रन बनाए हैं.

अंतराष्ट्रीय करियर

AB de Villiers

साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर चुके एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) ने इस देश के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 22 शतक जड़ते हुए 8765 रन, वनडे में 25 शतक जड़ते हुए 9577 रन और टी 20 में 10 अर्धशतक जड़ते हुए 1672 रन बनाए हैं.

ये भी पढे़ं- भारत लौटते ही इस खिलाड़ी से टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी छीनेंगे जय शाह, WTC फाइनल में कटवाई नाक

team india AB de Villiers