AB de Villiers: अगला टी 20 विश्व कप 2024 में अमेरिका में होने वाला है. भारतीय टीम टी 20 विश्व कप के पहले एडिशन (2007) के बाद से कभी भी टी 20 विश्व कप जीतने में सफल नहीं रही है. इसलिए क्रिकेट की सबसे अमीर संस्था बीसीसीआई अमेरिका में होने वाले टी 20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए एक बड़ा कदम उठा सकती है. सोशल मीडिया पर चल रही है खबरों को मुताबिक अगले टी 20 विश्व कप के लिए एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) को टीम इंडिया (Team India) का कोच बनाया जा सकता है.
साउथ अफ्रीकी लीजेंड हो सकते हैं टीम इंडिया के कोच
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक अगले टी 20 विश्व कप से पहले एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है. साउथ अफ्रीका का ये पूर्व कप्तान आधुनिक युग के महान बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है. इस खिलाड़ी ने टी 20 क्रिकेट को अपनी अलग और आक्रामक बल्लेबाजी शैली से बदला है तथा क्रिकेट को नए नए शॉट दिए हैं जिसकी वजह से उन्हें 360 भी कहा जाता है. टी 20 क्रिकेट में उनके अप्रोच और अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया (Team India) का कोच बनाया जा सकता है. हालांकि ये खबर फिलहाल सोशल मीडिया की उपज है.
भारत में जबरदस्त लोकप्रियता
एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) एक ऐसे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिनकी भारत में काफी लोकप्रियता है. इसकी वजह IPL रही है. IPL में इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक RCB के लिए खेला है और इसी दौरान उन्होंने भारत के साथ साथ दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की. विराट कोहली के साथ उनकी दोस्ती के किस्से भी काफी चर्चा में रहते हैं. IPL में एबी डि विलियर्स ने 184 मैचों की 170 पारियों में 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाते हुए 5162 रन बनाए हैं.
अंतराष्ट्रीय करियर
साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर चुके एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) ने इस देश के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 22 शतक जड़ते हुए 8765 रन, वनडे में 25 शतक जड़ते हुए 9577 रन और टी 20 में 10 अर्धशतक जड़ते हुए 1672 रन बनाए हैं.
ये भी पढे़ं- भारत लौटते ही इस खिलाड़ी से टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी छीनेंगे जय शाह, WTC फाइनल में कटवाई नाक