इन 3 वजहों से केएल राहुल पर मेहरबान है LSG, किसी भी हाल में IPL 2025 में नहीं करेगी रिलीज

author-image
Nishant Kumar
New Update
LSG , KL Rahul , IPL 2025, Lucknow Super Giants

KL Rahul: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को रिलीज करने की उम्मीद थी.  क्योंकि टीम के मालिक संजीव गोयनका और भारतीय विकेटकीपर के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं. लेकिन हाल ही में संजीव गोयनका ने राहुल को रिलीज करने को अनुचित बताया। साथ ही विकेटकीपर को एलएसजी का परिवार बताया. ऐसे में यह साफ हो गया है कि एलएसजी राहुल को रिटेन करेगी. लेकिन, कौन सी है वो तीन वजह, जिसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स नहीं रिलीज नहीं करेगी?

LSG इन कारणों से KL Rahul को नहीं करेगी रिलीज

शानदार बल्लेबाज

पहली वजह तो साफ है कि केएल राहुल (KL Rahul) एक शानदार बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार देखने को मिला. उनकी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है. इसके अलावा अगर उनके ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो केएल राहुल के नाम 3200 से ज़्यादा आईपीएल रन हैं और पिछले चार सीज़न में उनके रन-टैली इस प्रकार हैं: 626, 670, 593 और 659.

कप्तान बनने का फायदा

एलएसजी के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को बनाए रखने का दूसरा फ़ायदा यह है कि वह एक भारतीय खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में दोहरी भूमिका निभा सकते हैं. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम की कप्तानी में भी योगदान दे देते हैं. आपको बता दें कि आईपीएल में भारतीय कप्तान का होना फ़ायदेमंद है. क्योंकि अगर वह आउट ऑफ़ फॉर्म या चोटिल होते हैं. तो उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को उतारा जा सकता है. वहीं, विदेशी खिलाड़ी को कप्तान बनाने का यह नुकसान है. अगर वह खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है तो टीम को नुकसान होता है.

राहुल में नेतृत्व की क्षमता

एलएसजी द्वारा केएल राहुल (KL Rahul) को न छोड़ने का तीसरा और सबसे अहम कारण यह है कि उनमें नेतृत्व क्षमता है. आपको बता दें कि राहुल की पर्सनालिटी सभी खिलाड़ियों को पसंद है. युवा खिलाड़ियों से लेकर सीनियर खिलाड़ियों तक, वह सबको साथ लेकर चलने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में हर कोई उन्हें पसंद करता है, जो एक लीडर का सबसे अच्छा गुण है.

ये भी पढ़ें: शादी करते ही इस भारतीय क्रिकेटर के शुरू हुए बुरे दिन, बनने वाला था कप्तान, अब टीम में भी नहीं आता नाम

kl rahul lucknow super giants LSG IPL 2025