हर महीने करोड़ों की कमाई, घर पर BMW-मर्सिडीज की लगी कतार, ईशान किशन की सालाना सैलरी जान चकरा जाएगा सिर

Published - 14 Sep 2023, 11:14 AM

Know The Ishan Kishan Yearly Net Worth

Ishan Kishan: भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें सफलता मिलने के साथ साथ खिलाड़ी के पास दौलत और शोहरत जमकर बरसती है. टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी हैं या रहे हैं जिनकी कुल संपत्ति अरबों में है और वे एक आलीशान जिंदगी जीते हैं. इन क्रिकेटर्स में सचिन, धोनी, विराट, गांगुली का नाम आता है. लेकिन इन क्रिकेटरों के अलावा भी कई ऐसे युवा क्रिकेट हैं जिन्होंने बेहद कम समय में ही बेशुमार संपत्ति-दौलत अपने नाम कर ली है. आईए आपको विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की सालाना कमाई के बारे में बताते हैं.

सालाना इतनी कमाई करते हैं ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ साथ एक गुड लुकिंग और सोफ्ट स्पोकेन युवा हैं. इसलिए क्रिकेट के साथ साथ विज्ञापन जगह से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है. ईशान किशन बीसीसीआई की सी ग्रेड कैटेगरी में शामिल हैं और उन्हें 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा वे IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं जहां से उन्हें 15.25 करोड़ रुपये मिलते हैं.

ये खिलाड़ी सीएट, भारतीय रिजर्व बैंक, ब्लिट्जपूल, ऑपोजिट इंडिया, मान्यवर, गो नॉइज़, सैंसपेरिल्स ग्रीनलैंड्स (एसजी) और ऐसे कई ब्रांड से जुड़ा हुआ है. प्रति विज्ञापन ये खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये चार्ज करता है. इस आधार पर उनकी कुल सालामा कमाई करीब 25 करोड़ रुपये है.

ईशान के पास कुल इतनी है संपत्ति

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) 2016 से IPL खेल रहे हैं. तब गुजरात लायंस ने उन्हें 35 लाख में खरीदा था. 2018 में मुंबई ने उन्हें 6.2 करोड़ में खरीदा और फिर 2022 में 15.25 करोड़ में खरीदा. IPL से अबतक ये खिलाड़ी लगभग 56 करोड़ रुपये कमा चुका है. पिछले 2 साल में उनकी बीसीसीआई से इनकम बढ़ी है तथा ब्रैंड वेल्यू में भी इजाफा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन करीब 75 करोड़ के मालिक हैं. उनके पास मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, एक फोर्ड मस्टैंग और एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कारें हैं.

पटना से टीम इंडिया तक का ऐसा रहा ईशान का सफर

Ishan Kishan
Ishan Kishan

बिहार के पटना में जन्म लेने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए पहले IPL में और फिर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई. वे भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के एक चमकते हुए सुपरस्टार हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले ईशान किशन अबतक 2 टेस्ट, 21 वनडे और 29 टी 20 खेल चुके हैं.

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की पारी खेल प्लेइंग X में अपनी जगह पक्की करने वाले ईशान विश्व कप की टीम में शामिल हैं. अगर उनका प्रदर्शन विश्व कप में अच्छा रहा तो उनकी संपत्ति में तेजी से इजाफा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये खूंखार खिलाड़ी, 29 साल की उम्र में ही कर चुका है ऐसा फैसला!

Tagged:

team india ISHAN KISHAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.