इस फॉर्मेूला के तहत सेमीफाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, नहीं तो बाबर की सेना लौटेगी कराची एयरपोर्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK: इस फॉर्मेूला के तहत सेमीफाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, नहीं तो बाबर की सेना लौटेगी कराची एयरपोर्ट

IND vs PAK: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत देखना चाहते हैं. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कड़ी मशक्कत करनी होगी. क्योंकि टीम इंडिया तो अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की कुर्सी पर विराजमान है.

मगर पाकिस्तान टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर आकंड़े लगाए जा रहे हैं कि किस तरह सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है? आइए इस रिपोर्ट में आपको सरल शब्दों में बताते हैं कि सेमीफाइनल में किस तरह एक बार दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिल सकता है?

 सेमीफाइनल में IND vs PAK का ऐसे होगा आमना-सामना?

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, BCCI और PCB ने भी दी मंजूरी IND vs PAK

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल के लिए 4 कुर्सियां खाली थी. जिसमें 3  कुर्सियों पर भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने अपना कब्जा जमा लिया हैं. एक कुर्सी अभी खाली है. जिसे पाने के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड अपना-अपना दांवा ठोक रही है. आखिरकार किस टीम का होगा कब्जा?  इसका अनुमान लगाना अभी थोड़ा मुश्किल है.

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत देखना चाहते हैं. फैंस का यह सपना पूरा हो सकता है. अगर बाबर सेना अपने आखिरी मुकबाले में इंग्लैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा.

ताकि उनका नेट रन रेट बेहतर हो सकें. इसके अलावा उन्हें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच की दुआ करनी होगी. तब कहीं जाकर 15 नवंबर को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टक्कर हो सकती है.

पाकिस्तान का विश्व कप में प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा

publive-image

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अभी 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 4 जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अंक तालिका पर नजर डाले तो पाकिस्तान की टीम 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं. इस टीम को अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को कोलकाता मे खेलना होगा. यह मैच जीतकर ही बाबर आजम सेना को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है. जबकि हारने पर उन्हें कराची एयरपोर्ट का टिकट थमा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेटीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अभ्यास सत्र में बुमराह ने इस दिग्गज को किया चोटिल, नीदरलैंड्स मैच से हुआ बाहर!

IND vs PAK World Cup 2023