RCB vs KKR: बेंगलुरू के मैदान पर होगी बारिश, या बल्लेबाजों की होगी जीत? जानिए पिच पर किस टीम का पलड़ा होगा भारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
know the rcb vs kkr ipl 2024 match-10 of m. chinnaswamy stadium weather and pitch report

RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 IPL 2024 का 10वां मुकाबला खेला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जाएगा. RCB 29 मार्च को इस मैच को अपने होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली. जहां एक बार फिर आरसीबी के फैंस का रैला देखने को मिलेगा. क्या इस मैच में बारिश विलेन की भूमिका अदा कर सकती है. फैंस चाहेंगे की उन्हें किसी अड़चन और बिना किसी रूकावट के मैच देखने को मिले. आइए हम आपको बताते हैं कि शुक्रवार बेंगलुरु में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

बेंगलुरु में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाने की उम्मीद है. बता दें कि शुक्रवार को कप्तान के रूप में फाफ डुप्लेसिस और श्रेयस अय्यर कप्तान के रूप में आमने-सामने होंगे.
  • लेकिन फैंस को मौसम को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, इंद्र देवता इस मैच में कोई खलल नहीं डालने वाले हैं. फैंस को बिना किसी रूकावट के आप आराम से देख सकते हैं.
  • वहीं मौसम के मिजाज की बात करें तो मौसम की स्थिति दिन में गर्म रहने की उम्मीद है. हालांकि शाम के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुसार अनुसार 29 मार्च को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान गिरकर 27 डिग्री के आसपास रह सकता है. जबकि मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, आसमान में हल्के फुल्के बाद छाए रहेंगे लेकिन, बारिश होने की संभावना ना के बराबर है.

RCB vs KKR: पिच रिपोर्ट

  • बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच 3 लेयर से मिलकर बनीं है. जिसमें चिकनी, काली और लाल मिट्ठी का प्रयोग किया गया है.
  • हालांकि यहां बल्लेबाजों का डंका बजता है. बेंगलुरू में बड़े बड़े स्कोर बनते हैं. पिच में काफी उछाल है गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है. जिसके चलते बल्लेबाज आसानी से चौका-छक्का बटोरने में सफल रहते हैं.
  • इस पर सफलतापूर्वक 213 रनों का पीछा किया जा चुका है. जबकि पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है.
  • हालांकि बाद में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स हैं. आरसीबी के पास मयंक डागर और कर्ण शर्मा मौजूद हैं. वहीं KKR के पास सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा हैं.
  • इस मुकाबले में टॉस काफी अहम किरदार अदा करने वाला है. ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.

KKR का RCB के खिलाफ है पलड़ा भारी

  • इस साल दोनों (RCB vs KKR) टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है किसी भी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकते हैं. दोनों टीमों के पास आंद्र रसेल और दिनेश कार्तिक के रूप में पॉवर हिटर मौजूद है.
  • लेकिन, आंकड़े के मुताबिक KKR के की टीम काफी मजबूत नजर आती है. RCB और KKR का आईपीएल में कुल 32 बार आमना सामना हुआ है.
  • जिसमें 14 जीत RCB को मिली. जबकि केकेआर ने 18 मैच जीते. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है?

यह भी पढ़ें: VIDEO: सीनियर्स का आदर-सत्कार भी भूल चुके हैं हार्दिक पांड्या, चरम पर है घमंड, अब LIVE मैच में की मलिंगा और पोलार्ड की बेइज्जती

shreyas iyer RCB vs KKR IPL 2024 M. Chinnaswamy Stadium