WI vs IND: तीसरे T20 में भी टीम इंडिया की हार तय! मौसम ने बढ़ाई टेंशन, पिच का होगा बुरा हाल 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WI vs IND: तीसरे T20 में भी टीम इंडिया की हार तय! मौसम ने बढ़ाई टेंशन, पिच का होगा बुरा हाल 

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. पहले दो मैच जीतकर वेस्टइंडीज सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरा मैच 8 अगस्त को प्रोविंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. इसी मैदान पर दूसरा टी 20 भी खेला गया था. तीसरा मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. सीरीज में खुद को जीत के दावेदार के रुप में बनाए रखने के लिए भारतीय टीम को तीसरा मैच जीतना ही होगा. आईए देखते हैं तीसरे मैच में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा?

WI vs IND: वेदर रिपोर्ट

providence stadium guyana weather-1 Courtesy:- Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी 20 मैच प्रोविंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. दूसरा टी 20 मैच भी यहीं खेला गया था. मौसम विभाग के मुताबिक मैच डे के दिन गुयाना का तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है. हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी. फैंस के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय बारिश है. क्योंकि वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 50 प्रतिशत मैच में बारिश होने की संभावना है.

यानी अगर ऐसा होता है तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत होगा. क्योंकि अभी तक लगातार 2 टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को मेजबान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि इस मैच में मौसम की सबसे बड़ी भूमिका होगी.

WI vs IND: पिच का ऐसा होने वाला है हाल

WI vs IND- Providence Stadium Guyana WI vs IND- Providence Stadium Guyana

प्रोविंस स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के साथ साथ स्पिनर्स को भी काफी सपोर्ट करती है. दूसरे टी 20 में हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल दोनों को ही विकेट मिले थे. पिच धीमी है इसलिए यहां बैटिंग थोड़ी मुश्किल है. पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 123 है. वहीं सर्वोत्तम स्कोर 191 है. सबसे बड़ा लक्ष्य 169 का हासिल किया गया है.  पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने ज्यादातर जीत हासिल की है. पिछले मैच में भी यही हुआ था. इसलिए दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं.

WI vs IND: हेड टू हेड

WI vs IND WI vs IND

वेस्टइंडीज और भारत में अबतक 26 टी 20 मैच खेले गए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम ने 17 मैचों में जीत हासिल की है जबकि वेस्टइंडीज को 8 मैचों में जीत हासिल हुई है. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया अपने पूर्व के प्रदर्शन को दोहरा पाती है या नहीं ये देखना होगा. पहली बार लगातार दो टी 20 मैच हारी टीम इंडिया अगर तीसरा मैच भी हारी तो हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज गंवाने वाले पहले कप्तान हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पिता ने सेहरा पहनाकर चूमा माथा, तो सरफराज खान ने शर्माते हुए उठाया दुल्हन का घूंघट, शादी में रोमांटिक हुए युवा क्रिकेटर

hardik pandya Rovman Powell WI vs IND