भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था. इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए लगातार 3 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया था. पांचवे टेस्ट मैच पर दोनों टीमों की निगाहें होंगी. भारत 4-1 से सीरीज़ पर को अपने नाम करना चाहेगा. जबकि मेहमान टीम आखिरी मुकाबले में बाज़ी मार अपनी फजीहत करवाने से बचना चाहेगी. पांचवा मुकाबला धर्मशाला में होने वाला है. ऐसे में आईए डालते हैं पिच और मौसम रिपोर्ट पर एक नज़र...
IND vs ENG: ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज़
एक्यू वेदर कि रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट मैच के पहले दिन 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बारिश की संभावना 15 प्रतिशत है, जबकि हवा 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है. मैच के दूसरे दिन तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि बारिश की संभावनाए 0 प्रतिशत है. वहीं हवा 8 किमी प्रतिघंटा की रफतार से चलने वाली है.
वहीं तीसरे दिन तापमान 16 डिग्री रहने वाला है. बारिश की संभावना 0 प्रतिशत है, जबकि हवा 8 किमी प्रतिघंटा के रफतार से चलेगी. 10 मार्च को तापमान 17 डिग्री रहने वाला है. हालांकि बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश होने की संभावनाए 0 प्रतिशत है. इसके अलावा मैच के आखिरी दिन बारिश की संभावनाए 5 प्रतिशत है, जबकि तापमान 17 डिग्री रहने वाला है और हवा 8 किमी प्रतिघंटा के रफतार से चलने वाली है.
ऐसा है पिच का हाल
दरअसल धर्मशाला में पिछले कुछ दिनो से बारिश की वजह से क्यूरेटर पिच पर काम नहीं कर पाए हैं. ऐसे में धर्मशाला की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहने वाली है. हालांकि पिच पर उछाल मिलेगी, जिससे तेज़ गेंदबाज़ों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनरों को भी मदद मिलेगी. इससे पहले खेले गए टेस्ट मैच में इस मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 106 रनों से पराजित किया था.
पांचवे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन स्टोक्स (कप्तान) जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, ओली पोप, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.
IND vs ENG: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज़ खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: 42 चौके-8 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, राजधानी में लगा रनों का अंबार, जेमिमा के बूते दिल्ली ने मुंबई को थमाई हार
ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी