Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से निजी कारण का हवाला देते हुए अलग हो गए थे. विराट के इस सीरीज से बाहर होने की वजह पर तमाम अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन वास्तविक कारण क्या था इसका खुलासा खुद उन्होंने 20 फरवरी की शाम को सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से किया.
विराट दुनियाभर में फैले अपने करोड़ों फैंस को बताया कि 15 फरवरी को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है. विराट के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने उन्हें जमकर बधाईयां दी. लेकिन इस पोस्ट के साथ ही उनके बेटे को लेकर एक सवाल भी फैंस के मन में उठा.
Virat Kohli ने बेटे के नाम से चौंकाया
विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर सिर्फ ये खबर ही नहीं दी कि वे दूसरी बार पिता बने हैं. बल्कि अपने पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया. कोहली ने अपने बेटे का नाम 'अकाय' (Akaay) रखा है. ये नाम अपने आप में अनोखा और अनसुना है. इसलिए फैंस इस नाम को सुनते ही इसका अर्थ जानने की कोशिश करने लगे. फैंस को पता है कि अगर विराट ने अपने बेटे का नाम रखा है तो इसका कुछ विशेष अर्थ भी होगा. आईए हम आपको उनके बेटे के नाम का अर्थ बताते हैं.
क्या है अकाय नाम का अर्थ?
विराट कोहली (Virat Kohli) भगवान शिव के बड़े भक्त हैं. उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी देखा गया है. विराट ने अपने हाथ पर भगवान शिव का टैटू भी बनवा रखा है. इससे शिव के प्रति उनकी गहरी आस्था सिद्ध होती है. यही वजह है कि कोहली ने अपने बेटे का नाम भी शिव के नाम पर ही रखा है. जी हां..'अकाय' भगवान शिव का ही नाम है. जिसकी कोई निश्चित काया नहीं होती, जो अनंत है, जो असीमित है, वही अकाय है.
Virat Kohli has a tattoo of "Lord Shiva" on his left forearm & he has named his new born baby "Akaay" after Lord Shiva. 👌🔥 pic.twitter.com/KLFEsKfxog
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 21, 2024
कोहली परिवार हुआ पूरा
विराट कोहली (Virat Kohli) ने फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ 2017 में शादी की थी. 11 जनवरी 2021 को उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ था. और वामिका के जन्म के ठीक 3 साल बाद 15 फरवरी 2024 को बेटे अकाय का जन्म हुआ है. अकाय के जन्म के साथ ही अब कोहली परिवार पूरा हो गया है. विराट को उनके बेटे के जन्म पर दुनियाभर के क्रिकेट फैन, पूर्व क्रिकेटर और सभी क्षेत्र के दिग्गज बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL आते ही फिट हो जाएगा ये भारतीय क्रिकेटर, देश के लिए खेलने के वक्त हो जाता है चोटिल
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक इस गेंदबाज पर लगा बैन