IRE vs IND: टीम इंडिया का टूटेगा 3-0 से जीतने का सपना, तीसरे टी20 में मूसलाधार बारिश बनेगी विलेन, जानिए पिच का हाल 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Know The IRE vs IND 3rd t20 The Village Dublin Stadium weather And pitch report

IRE vs IND: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में आयरलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा. टीम इंडिया शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले को जीतकर आयरलैंड पर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

जबकि मेजबान टीम इस मैच को जीतकर 3-0 से अपनी लाज बचना चाहेगी. लेकिन इस मैच से पहले बुरी खबर सामने आ रही कि बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हो सकता है. आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं तीसरे मैच की मौसम और पिच रिपोर्ट..

IRE vs IND: तीसरे T-20 पर रहेगा बारिश का साया

IRE vs IND 2023 weather report IRE vs IND 2023 weather report

आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला द विलेज डबलिन (The Village, Dublin) खेला जाएगा. इस मैच में गुरुवार को मैदान बारिश (Weather Report) विलेन की भूमिका निभा सकती है. मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि यह मैच बारिश के कारण रद्द हो सकता है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 60  प्रतिशत बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है. जबकि मैदान पर बादल छाए रहने की पूरी आशंका है. यहा तापमान 19-12 डिग्री सेलसियस रहेगा. जबकि ह्यूमिडिटी 74 प्रतिशत तक रहेगी और हवाएं 14 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. मौसम अपडेट की माने तो बारिश की वजह से इस मुकाबले में दिक्कतें आनी पूरी तरह से संभव है. यदि ऐसा होता है तो टीम इंडिया का 3-0 से इस सीरीज को जीतने का सपना टूट जाएगा.

IRE vs IND: डबलिन की पिच पर जमकर बरसेंगे रन

The Village, Dublin pitch Report The Village, Dublin pitch Report

मौसम के बाद पिच (Dublin Pitch Report) की बात करें डबलिन पर फैंस को अच्छा टोटल देखने को मिल सकता है. यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए औसतन हैं. पिछला मुकाबला भी इसी पिच पर खेला गया था. भारत विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे.

आखिरी मुकाबले में पिच पर ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलने वाला है. बता दें कि बता दें इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी. क्योंकि दूसरी पारी में ओस के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. जिसकी वजह से गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है.

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 की टीम का ऐलान होते ही इस दिग्गज ने लिया संन्यास, तीनों फॉर्मेट में ले चुका है 300 से ज्यादा विकेट

jasprit bumrah Paul Stirling IRE vs IND IRE vs IND 2023