KKR vs SRH: चेन्नई में इंद्रदेव का होगा राज, या मैदान पर अय्यर-पैट कमिंस बरपाएंगे अंगारे? जानिए पिच-मौसम का हाल
Published - 25 May 2024, 10:15 AM

KKR vs SRH: आखिरकार लंबे समय के बाद वह घड़ी आई ही गई जब फैंस को IPL 2024 का फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा. रविवार को खिताबी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला जाएगा. टाइटल जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
लेकिन, उससे पहले फैंस के मन में बारिश को लेकर कुछ सवाल चल रहे हैं. क्यां बारिश इस मैच का मचा किरकिरा कर देगी. आइए आपकी इस समस्या को हम अभी हल किए देते हैं. हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि 26 मई को पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.?
क्या चेन्नई में बारिश बिगाड़ देगी खेल?
- आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. रविवार को मौसम थोड़ा रूठा हुआ दिखाई पड़ रहा है. क्योंकि मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बारिश हो सकती है. जिसकी संभावना 20 फीसद है. बादल भी छाए रहने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है.
- ऐसे में मैच कैंसिल होने का डर भी बना रहेगा. उम्मीद करेंगे कि फैंस को किसी रूकावट के इस मैच का लुफ्ट उठाने का मौका मिले. बता दें कि अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है. जबकि 23 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाए चलेंगी.
KKR vs SRH: पिच रिपोर्ट
- अब बात पिच के मिजाज की करते हैं. 17वें सीजन में पिचे बल्लेबाजों के अनुकूल बनाई गई थी. जहां गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. लेकिन, चेन्नई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में ऐसा नहीं देखने को मिलेगा. हाइवोल्टेज मुकाबले में बैटर्स पर प्रेशर रहता है. खुलकर बल्लेबाजी करना मुश्कल होता है.
- जबकि चेपॉक की गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. क्वालीफायर-2 में देखा गया था कि स्पिनर्स गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था.
- गेंद काफी टर्न कर रही थी. फाइनल में भी पिच कुछ तरह का व्यवहार कर सकती है. ऐसे में बल्लेबाजों को थोड़ा संभल कर खेलने की कोशिश करनी होगी. वहीं टॉस जीतने वाली टीम ओस के डर से पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
- लेकिन, अगर ओस नहीं गिरी तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए ये फैसला मुसीबत बन सकता है.
कौन-सी टीम कर सकती है किला फतह?
- इस मुकाबले में केकेआर का पलड़ा भारी दिख रहा है. उनके पास कई मैच विनर खिलाड़ी है जो अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं. वहीं आंकड़े भी कोलकाता के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. दोनों टीमों का IPL में 27 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें 28 मुकाबले जीते हैं. जबकि हैदराबाद को 9 बार ही जीत मिली और 18 बार हार का मुंह देखना पड़ा. क्या फाइनल में पैट कमिंस कुछ करिश्मा कर सकते हैं. इसका सबको इंतजार रहेगा.
Tagged:
shreyas iyer IPL 2024 pat cummins KKR vs SRH Weather and Pitch Report MA Chidambaram Stadium IPL 2024 Final KKR vs SRH Finalऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर