मैनचेस्टर में पूरा होगा लॉर्ड्स का बदला, शुभमन को बदलना होगा 89 साल का इतिहास, जानिए किसकी होगी जीत

Published - 18 Jul 2025, 10:15 AM | Updated - 18 Jul 2025, 10:25 AM

Manchester Test 2

Manchester Test: मैनचेस्टर टेस्ट की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है, जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में मिली 22 रन की करीबी हार के बाद खिलाड़ियों ने दो दिन आराम दिया और गुरुवार से एक बार फिर नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर दी।

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया का लक्ष्य मैनचेस्टर (Manchester Test) में जीत दर्ज कर श्रृंखला में दो-दो की बराबरी करना होगा, ताकि द ओवल में वह जीत की दावेदारी पेश कर सके। लेकिन भारतीय टीम का इतिहास मैनचेस्टर में उनके बिल्कुल भी साथ नहीं है। भारत इस मैदान पर जीतना तो दूर ड्रॉ करवाने के लिए भी संघर्ष करती दिखी है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट के प्रडिक्शन के बारे में।

Manchester Test में भारत बदलना चाहेगा इतिहास

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल हर हाल में मैनचेस्टर (Manchester Test) में जीत दर्ज कर श्रृंखला में 2-2 की बराबरी करना चाहेंगे। लेकिन उसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को एजबेस्टन वाला प्रदर्शन मैनचेस्टर में दोहराना होगा। दरअसल, भारत ने पहली बार इस मैदान पर साल 1936 में टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद से अब तक कुल 9 टेस्ट टीम इंडिया इस मैदान पर खेल चुकी है।

इसमें से चार मैचों में उन्हें हार मिली है तो पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। भारत ने आखिरी बार मैनचेस्टर में टेस्ट (Manchester Test) मैच साल 2014 में खेला था, जिसमें उन्हें पारी और 56 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब गिल को श्रृंखला बचाने के लिए इतिहास बदलना होगा।

कैसी रहती है मैनचेस्टर की पिच?

मैनचेस्टर (Manchester Test) की पिच दिन प्रतिदिन के अनुसार बदलती रहती है। यानी शुरुआती दो दिनों पर यहां पर बल्लेबाजी करना आसान होता है, लेकिन नई गेंद से गेंदबाजों को पिच से अतिरिक्त उछाल और स्विंग मिलती है, लेकिन एक बार गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाती है।

वहीं, तीसरे और चौथे दिन पिच पर दरारें विकसित होती हैं, जिससे स्पिन गेंदबाज धीरे-धीरे हावी होते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजों को पिच से असामन उछाल और सीम मूवमेंट मिलती है। जबकि मैच के पांचवें अगर खेल पहुंचता है तो यहां पर बल्लेबाजी करना किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा।

मैच के पांचवें दिन स्पिनरों को टर्न और उछाल मिलता है, जबकि अगर पांचवें दिन 200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा टीमें करती हैं तो यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

क्या हो सकता है संभावित स्कोर?

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला हो सकता है, क्योंकि इस मैदान पर हार न सिर्फ उनके शर्मनाक इतिहास को जारी रखेगी, बल्कि श्रृंखला भी भारत गंवा बैठेगा। ऐसे में टीम को गेंद और बल्ले दोनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन करना होगा।

  • इस मैच में पहली पारी में संभावित स्कोर की बात करें तो अगर भारत पहले बैटिंग करता है तो वह 425 से 460 के बीच स्कोर खड़ा कर सकता है।
  • वहीं, इग्लैंड पहले बैटिंग करते हुए 390 से 430 के बीच स्कोर बोर्ड पर रन लगा सकता है।
  • वहीं, अगर चौथी पारी में भारत को 200 से 250 रन का लक्ष्य मिलता है तो टीम के लिए इसे हासिल करना मुश्किल हो सकता है, जबकि इंग्लैंड इस टारगेट को 7 से 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर सकती है।

वहीं, जीत प्रडिक्शन की बात करें तो इस मैच में इंग्लैंड की टीम फेवरेट नजर आ रही है, क्योंकि भारतीय टीम ने अभी तक इस मैदान पर एक भी जीत हासिल नहीं की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन एंड कंपनी इतिहास बदलने में कामयाब रहती है, या फिर इंग्लैंड मुकाबले को जीतकर श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाती है।

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सुपरस्टार गेंदबाज हुआ चोटिल

Tagged:

shubman gill india vs england ben stokes cricket news England vs India Manchester Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर