New Update
श्रीलंका के हाथों दूसरे वनडे मुकाबले में हार झेलने के बाद भारतीय टीम तीसरे मैच (IND vs SL) की तैयारियों में लग गई है। यदि रोहित शर्मा एंड कंपनी को सीरीज बचानी है तो उनको यह भिड़ंत किसी भी कीमत में जीतनी होगी। दूसरी ओर, तीसरा मैच अपने नाम कर श्रीलंका टीम 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
इसलिए यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। बता दें कि 7 अगस्त तीसरा वनडे मैच खेला जाना है, जिसकी मेजबानी कोलंबो का मैदान करेगा। तो आइए जानते हैं इस मैच (IND vs SL) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....
IND vs SL: तीसरा मैच जीतने के लिए भारत को सुधारनी होगी ये गलती
- श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया का बल्लेबाजी में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। गेंदबाजों के जलवा बिखेरने के बाद बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए।
- इसके चलते टीम ने पहला मैच टाई के साथ खत्म किया, जबकि दूसरे में भारत के हाथ करारी शिकस्त लगी। इसकी वजह हेड कोच गौतम गंभीर पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।
- दरअसल, इस दौरान टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव देखने को मिला है। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।
इन खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
- जबकि वॉशिंगटन सुंदर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आए। बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ टीम इंडिया पर भारी पड़ी, जिसके चलते शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
- ऐसे में अब यह दावा किया जा रहा है कि अगर भारत को तीसरा वनडे मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को अपने पुराने क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए।
- इसके अलावा केएल राहुल और शिवम दुबे को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बतौर बल्लेबाज दोनों खिलाड़ी अब तक फ्लॉप रहे हैं। दूसरे मैच में केएल राहुल और शिवम दुबे खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे।
IND vs SL मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की टक्कर
रोहित शर्मा बनाम असिथा फ़र्नांडो
- श्रीलंका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने अपनी तूफ़ानी पारी से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है।
- पहले और दूसरे वनडे मैच में हिटमैन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ श्रीलंका के लिए मुश्किलें खड़ी की। ऐसे में तेज गेंदबाज असिथा फ़र्नांडो उन्हें जल्द आउट कर अपनी टीम को मुसीबत से निकालना चाहेंगे।
विराट कोहली बनाम जेफ़्री वैंडरसे
- IND vs SL दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई स्पिनर्स जेफरी वैंडरसे की गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों की नाक पर दम कर दिया था। उन्होंने अकेले छह विकेट झटके और टीम की जीत के हीरो बने।
- लिहाजा, तीसरे मैच में जेफरी वैंडरसे विराट कोहली के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। हालांकि, वनडे सीरीज में अब तक उनका बल्ला खामोश रहा है।
IND vs SL मैच में ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल
- IND vs SL वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा था. बारिश की वजह से भिड़ंत के शुरु होने में काफी देरी हो गई थी. इसलिए तीसरे वनडे से पहले प्रशंसको के दिलों में मौसम को लेकर कई सवाल है.
- ऐसे में बता दें कि बुधवार को बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
- इसके अलावा बातचीत की जाए पिच की तो यह स्पिनर्स के लिए किफायती साबित हुई है. जबकि बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल रहा है.
IND vs SL तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
- भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
- श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे
यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे कमरे में आई और बोली तुम अकेले…..’ अनुष्का और राहुल की प्राइवेट चैट हुई लीक, दोनों की बातचीत वायरल