भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया पहला वनडे मैच ड्रॉ रहा. जबकि इस सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को होगा. यह मुकाबला आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और चरित असलंका की नजरें पहली जीत पर होगी. आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में जान लेते हैं.
इन प्लेयर्स को बीच हो सकती है चक्कर
रोहित शर्मा और डुनिथ वेललेज
- रोहित शर्मा अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली. वहीं रविवार को कोलंबों में खेले जाने वाले दूसरे मैच में हिटमैन शॉ देखने को मिल सकता है.
- लेकिन, एक बार फिर श्रीलंका के बाए हाथ के स्पिर गेंदबाज डुनिथ बेललेज भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं.
- आक्रामक बैटिंग कर रहे बेललेज ने रोहित शर्मा अपनी फिरकी जाल में फंसा लिया. इससे पहले वह एशिया कप में रोहित को आउट कर चुके हैं. ऐसे में इन दोनों प्लेयर्स के बीच एक मजेदार क्रिकेट देखने को मिल सकती है.
पाथुम निसांका और मोहम्मद सिराज
- श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग की थी. वनडे सीरीज में उनका भारत के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने पहले वनडे मैच में 56 रनों की पारी खेली.
- लेकिन, दूसरे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी उनके खिलाफ पूरा होमवर्क करके मैदान पर उतरेगी. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह पाथुम निसांका को आउट कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाए.
कोलंबों में बारिश बिगाड़ सकती है खेल
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
- इस मैच में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 50 फीसद बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. यानी बारिश के कारण यह मैच रद्द हो सकता है.
- तापमान की बात करें तो रविवार को कोलंबों में न्यूतन तापमान 26 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है.
IND vs SL: पिच रिपोर्ट
- कोलंबो में बना आर.प्रेमदासा स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है. बैटिंग के लिए विकेट अच्छा है. यहां बल्लेबाज स्पिनर को थोड़ा संभलकर खेलते हैं तो 300 से ऊपर का स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है.
- इस पिच पर भारत का हाइ स्कोर 370 रन है. जबकि सबसे कम स्कोर 103 रन ह जो साल 2008 में बनाया था. लेकिन, टीम इंडिया दोबार इस इतिहास को नहीं दोहराना चाहेगी.
किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी?
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) का वनडे प्रारूप में 169 मैचों में आमना-सामना हुआ है. जिसमें भारत को 99 जीत मिली है. जबकि श्रीलंका को सिर्फ 57 मैचों में ही जीत मिल सकी. जबकि 2 मुकाबलों का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया.
- आंकड़े इस बात की गवाई दे रहे हैं कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या श्रीलंका भारत को अपने घर में चुनौती पेश कर पाती है?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार है
टीम इंडिया की की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों पर BCCI ने लिया कड़ा एक्शन, अब अंधाधुंध कमा रहे पैसे पर ऐसे लगाई रोक