टी20 सीरीज का रोमांच खत्म होने के बाद भारत और श्रीलंका (IND vs SL) वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 2 अगस्त से इस श्रृंखला का आगाज होगा। इसमें टीम इंडिया का नेतृत्व रोहित शर्मा करने वाले हैं। उनके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल समेत दो और खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने वाली है।
टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा करने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज के भी तीनों मैच जीतना चाहेगी। दूसरी ओर, चरिथ असलंका रोहित शर्मा एंड कंपनी को धूल चटाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा देंगे। लिहाजा, दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। तो आइए जानते हैं IND vs SL पहले वनडे मैच से जुड़ी कुछ बातों के बारे में....
IND vs SL: रोहित-विराट समेत इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
- भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली तीन वनडे मैच की वनडे सीरीज के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। 2 अगस्त को कोलंबो में दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है।
- इस सीरीज में कई धाकड़ खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने वाली है। पिछले एक महीने से ब्रेक का मौज ले रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा और कुलदड़ेप यादव IND vs SL वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे।
- टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी टीम में वापसी होगी। दोनों बल्लेबाज लगभग पिछले सात महीनों से टीम से दूर हैं।
धाकड़ खिलाड़ी नहीं होगा वनडे सीरीज का हिस्सा
- जहां एक तरफ विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी होने वाली है, वहीं हार्दिक पंड्या IND vs SL वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे।
- खबर है कि हार्दिक पंड्या ने निजी कारणों से एकदिवसीय सीरीज के लिए चयन के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। वनडे में फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं दी गई है।
- जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को भी IND vs SL वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। इन दोनों को रेस्ट देने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने यह कदम उठाया है।
IND vs SL वनडे मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत
महीश थीक्षणा बनाम रोहित शर्मा
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की एक महीने के बाद टीम में वापसी होने वाली है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही वह ब्रेक पर थे। ऐसे में हिटमैन श्रीलंका के खिलाफ फ्रेश मूड के साथ उतरेंगे।
- भारतीय फैंस को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, श्रीलंकाई स्पिनर महीश थीक्षणा का लक्ष्य कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर टीम इंडिया के मनोबल को तोड़ने की होगी। लिहाजा, दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है।
विराट कोहली बनाम असिथा फर्नांडो
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाजी में संघर्ष करने वाले विराट कोहली से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, इस दौरान उनके और असिथा फर्नांडो के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
- असिथा फर्नांडो अपनी कातिलाना स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, जबकि विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है। इसलिए दोनों खिलाड़ियों के बीच ये भिड़ंत देखने लायक होगी।
IND vs SL: मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (सी), डुनिथ वेललागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद शिराज, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो
यह भी पढ़ें: IPL 2024 मेगा ऑक्शन से पहले विदेशी खिलाड़ियों पर भड़के जय शाह, भारत में आने पर लगाएंगे बैन