CSK vs RCB: चेन्नई में मौसम बिगाड़ेगा खेल? या फिर होगी धमाकेदार ओपनिंग, जानिए चेपॉक स्टेडियम में किसका पलड़ा होगा भारी 

author-image
Nishant Kumar
New Update
CSK vs RCB , CSK, RCB , IPL 2024
  • अब से महज 24 घंटे में आईपीएल 2024 का रंगारंग कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • दोनों टीमें यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेलेंगी. फाफ डु प्लेसिस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीमों का यह पहला मैच होगा.
  • ऐसे में दोनों टीमें अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी.
  • ऐसे में आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेपॉक स्टेडियम के पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है आइए आपको बताते हैं.

CSK vs RCB मैच की मौसम रिपोर्ट

  • आपको बता दें कि सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
  • 22 मार्च को होने वाले इस मैच की मौसम रिपोर्ट की बात करें तो शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियन में 5 प्रतिशत बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि फैंस के लिए ज्यादा परेशान होने वाली बात नहीं है.
  • ह्यूमिडिटी 75 प्रतिशत तक रहेगा और तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. कार्यक्रम स्थल पर हवा की गति लगभग 16 किमी प्रति घंटा होगी.
  • अगर मौसम की वजह से मैच प्रभावित होने की बात करें तो वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2024 का ओपनर मैच मौसम की वजह से प्रभावित नहीं होगा.

सीएसके बनाम आरसीबी मैच पिच रिपोर्ट

  • इसके अलावा अगर सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच मैच की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह मैच चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
  • आपको बता दें कि चेपॉक की पिच काफी धीमी है, जिस पर बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत होती है.
  • जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा चेन्नई की पिच धीमी होती जाएगी. यहां पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है.
  • आईपीएल के इतिहास में चेन्नई ने सिर्फ चार बार 210 से ज्यादा रन बने हैं. लेकिन पिछले सीजन यहां अच्छे स्कोर देखने को मिले थे.
  • चेपॉक मैदान पर आईपीएल में अब तक कुल 76 मैच खेले जा चुके हैं. 46 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत का स्वाद चखा है.
  • वहीं, 30 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है. यानी इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा कारगर साबित होता है.
  • पिच के मिजाज को देखते हुए सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) दोनों ही टीमें एक अतिरिक्त स्पिनर को अपने अंतिम ग्यारह में मौका दे सकती हैं.
  • सीएसके में स्पिन गेंदबाजी की कमान रवींद्र जड़ेजा, मिचेल सेंटनर और मोईन अली संभाल सकते हैं.
  • ग्लेन मैक्सवेल, मयंक डागर और करण शर्मा आरसीबी में स्पिन गेंदबाजों की कमान संभाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले हुआ तय, MI समेत ये 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ में क्वालीफाई, नंबर 2 की टीम के पास है घातक खिलाड़ियों की फ़ौज

ये समस्या दोनों टीमों के सामने

  • सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) की टीमों की बात करें तो बेंगलुरु की टीम कागज पर काफी मजबूत नजर आती है.
  • टीम के पास एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. बल्लेबाजी में टीम के पास विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल के साथ-साथ रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक की तिकड़ी के रूप में मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण है. इसके साथ ही कैमरून ग्रीन के आने से टीम की ताकत दोगुनी हो गई है. लेकिन टीम की गेंदबाजी इकाई उतनी अच्छी नहीं है, जहां आरसीबी फंस सकती है.
  • सीएसके की बात करें तो एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या चोटिल खिलाड़ी हैं.
  • आपको बता दें कि टीम के स्टार खिलाड़ी कॉनवे चोट के कारण शुरुआती आईपीएल से बाहर रहेंगे. ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में धोनी के सामने सही प्लेइंग 11 उतारने की चुनौती होगी.

CSK vs RCB: दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरवेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (कप्तान), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख राशिद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशाक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले हुआ तय, MI समेत ये 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ में क्वालीफाई, नंबर 2 की टीम के पास है घातक खिलाड़ियों की फ़ौज

csk RCB CSK vs RCB IPL 2024