भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को कोलंबों में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मैच जीतने से चूक गई. लेकिन, दूसरे मैच में जीत का खाता खोलना चाहेंगी.
वहीं श्रीलंकई कप्तान चरित असलंका की भी पूरी कोशिश रहेगी कि पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज पर 1-0 से अजय बढ़त बनाई जाए. लेकिन, मैच से पहले निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि खराब मौसम की वजह से मैच रद्द हो सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या कहती है वेदर रिपोर्ट?
दूसरे मैच में बारिश डालेगी अड़ंगा
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दूसरा मैच मुकाबला आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में होगा. फैंस इस मैच बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, बारिश इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है.
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 50 फीसद बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. तापमान की बात करें तो रविवार को कोलंबो में न्यूनतन तापमान 26 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है.
- वहीं हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. आर्द्रता 74 फीसद रहेगी. जिसकी खिलाड़ियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
IND vs SL: पिच रिपोर्ट
- कोलंबो के मैदान आर.प्रेमदासा स्टेडियम बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है. वनडे सीरीज का पहला मैच इसी मैदान पर खेला गया था. विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है. लेकिन, पिच में हरकत होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
- पिच में दरार होने के कारण स्पिन गेंदबाजों को काफी टर्न मिल रही रही थी. हालांकि,जैसे- जैसे गेम आगे बढ़ता है तो पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है. इस मैदान पर भारत ने सर्वाधिक 370 रनों का स्कोर बनाया हुआ है.
- ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की पूरी कोशिश रहेगी कि दूसरे वनडे मैच में मेहजबान टीम के सामने पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए.
भारतीय टीम का है पलड़ा भारी
- श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है, दोनों टीमों के बीत करीब 169 मुकाबले खेले जा चुके हैं.
- जिसमें भारत ने 99 बार जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका सिर्फ 57 मैज जीतने में ही सफल रही है. श्रीलंका की सरमीं पर भारते ने काफी मैच जीते हैं.