AFG vs HK Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी
Published - 08 Sep 2025, 04:44 PM | Updated - 08 Sep 2025, 04:50 PM

Table of Contents
AFG vs HK Match Prediction: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। यह दोनों टीमें ग्रुप-बी का हिस्सा है। यह पहला मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। अफगानिस्तान टीम ने हाल ही में त्रिकोणीय T20 श्रृंखला में हिस्सा लिया जिसके फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 72 रन से हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान इस एशिया कप में पिछली हार को भुलाकर टूर्नामेंट जीतने के इरादे से उतरेगी। हांगकांग टीम का यह पहला मेगा इवेंट है। वह भी इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेगी।
AFG vs HK: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:
अफगानिस्तान और हॉन्ग कोंग के बीच इस मैच से पहले 6 T20 मैच खेले गए हैं। जिसमें अफगानिस्तान टीम का पलड़ा भारी रहा है। अफगानिस्तान टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी T20 मुकाबला 2016 T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान टीम 6 विकेट से विजेता रही थी। मोहम्मद नबी को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Afghanistan vs Hong Kong 1st Match Preview in Hindi
AFG vs HK हालिया फॉर्म:
अफगानिस्तान टीम में अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वही हॉन्ग कोंग टीम में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी 3 मैच जीतने में कामयाब रही है।
अफगानिस्तान | L | W | W | L | W |
हॉन्ग कोंग | L | W | W | L | W |
अबू धाबी में खेला जाएगा AFG vs HK एशिया कप का पहला मैच
Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi, United Arab Emirates मैदान पर अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर खेले गए पिछले 5 मैचों के आंकड़ों के अनुसार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है।
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 80% मुकाबले जीते हैं पिछले 5 मैचों में औसत स्कोर भी अच्छा देखने को मिला है। तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस पिच पर उच्चतम स्कोर 195 रन है और सबसे कम टोटल 137 रन रहा है। आईए जानते हैं कैसा रहता है स्कोरिंग पैटर्न..
Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
6 Overs | 44 Runs | 45 Runs |
10 Overs | 72 Runs | 73 Runs |
15 Overs | 120 Runs | 113 Runs |
20 Overs | 173 Runs | 157 Runs |
AFG vs HK कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है। जिसके चलते अगर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करती है तो एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है।
इब्राहिम जादरान T20 फॉर्मेट में काफी अच्छी फार्म में है। इन्होंने अपने पिछले 3 मैचों में 176 रन बनाए हैं। इस मैच में भी है बड़ी पारी खेल सकते हैं।
सेदिकुल्लाह अटल ने भी हाल ही में खत्म हुई त्रिकोणीय T20 श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी की है। यह भी इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं।
Player | Recent Performace | Expected |
इब्राहिम जादरान | 48(35), 65(35), 63(40) | 40-50 Runs |
सेदिकुल्लाह अटल | 64(45), 54(40), 23(19) | 40-50 Runs |
AFG vs HK कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
अफगानिस्तान टीम किस मैच में हांगकांग को ऑल आउट कर सकती है। टीम के कप्तान और अनुभव स्पिनर राशिद खान काफी अच्छी फार्म में है। इन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। राशिद खान ने अपने पिछले 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं।
नूर अहमद भी इस मैच में 2 से 3 विकेट चटका सकते हैं। नूर अहमद ने अपने पिछले 3 मैच में 8 विकेट लिए हैं।
Player | Recent Performace | Expected |
राशिद खान | 2-30, 3-21, 1-26 | 2-3 Wickets |
नूर अहमद | 1-23, 2-20, 5-28 | 1-2 Wickets |
AFG vs HK Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?
अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग मैच में अफगानिस्तान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पिछले कुछ सालों में अफ़गानिस्तान एशिया की मजबूत टीम बनकर उभरी है। अनुभवी स्पिनर्स और मजबूत बल्लेबाजी यूनिट अफगानिस्तान को एशिया कप में प्रबल दावेदारों में से एक बनाते हैं। इस मैच में भी अफगानिस्तान टीम हांगकांग को हराकर जीत के साथ शुरुआत कर सकती है।
AFG vs HK पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग-XI:
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फ़ज़लहक फ़ारूकी।
हॉन्ग कोंग: बाबर हयात, जीशान अली (विकेटकीपर), निजाकत खान, अंशुमन रथ, ऐजाज खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), नसरुल्ला राणा, एहसान खान, मार्टिन कोएत्जी, आयुष आशीष शुक्ला और मोहम्मद गजनफर।
AFG vs HK एशिया कप के लिए स्क्वाड:
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक
हॉन्ग कोंग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान
Tagged:
Asia Cup 2025 AFG vs HK AFG vs HK Match Prediction