करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं संजू सैमसन, हर महीने करते हैं इतनी कमाई, घर पर गाड़ियों की लगी है कतार, सालाना कमाई जान पकड़ घूम जाएगा सिर

Published - 21 Aug 2023, 04:59 AM

Know Sanju Samson annual net worth he has a special collection of vehicles

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी घरेल क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में मौका न मिलने को लेकर चर्चा में रहने वाले सैमसन आजकल वेस्टइंडीज दौरे पर खराब बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

एशिया कप और विश्व 2023 में संजू सैमसन (Sanju Samson) चयन होगा या नहीं ये टीम की घोषणा के बाद ही पता चलेगा. खैर, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये खिलाड़ी प्रतिभावान है और भारतीय क्रिकेट टीम में स्थापित नहीं होने के बावजूद एक बड़ा ब्रांड है और यही वजह है कि उनकी संपत्ति टीम इंडिया के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों से अधिक है. आईए जानते सैमसन की सालाना नेटवर्थ के बारे में..

इतने करोड़ के मालिक हैं संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजू सैमसन (Sanju Samson) 10 मीलियन डॉलर के मालिक हैं. अगर भारतीय रुपये में बात करें तो उनकी संपत्ति लगभग 75 करोड़ के आसपास है. उनकी कमाई का स्त्रोत बीसीसीआई से मिलने वाली सलाना इनकम, मैच फीस, IPL की सैलरी और एंडोर्समेंट है. बता दें कि बीसीसीआई सलाना संजू सैमसन को 1 करोड़ रुपये देती है जबकि IPL में उनकी सैलरी 14 करोड़ रुपये है. सैमसन एक बड़ा नाम हैं इसलिए एड से भी उनकी अच्छी कमाई होती है.

कई आलीशान बंगले हैं संजू के पास

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के विझिजंम में बने एक आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. अनुमान के मुताबिक इस घर की कीमत 4 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा सैमसन ने बैंगलोर, मुंबई और हैदराबाद में भी कई प्रॉपर्टी खरीदी है जिनकी कीमत करोड़ों में है.

लग्जरी कारों के शौकीन हैं भारतीय विकेटकीपर

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) जितना अपने बेहतरीन शॉट्स के लिए लोकप्रिय हैं उतना ही अपने महंगी कारों के लिए भी. सैमसन के गिराज में रेंज रोवर, बीएसडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडिज बेंज आदी कारें लगी हैं जिनमें अक्सर सैमसन को तिरुवनंतरपुरम की सड़कों घूमते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि सैमसन क्रिकेट की दुनिया में काफी लोकप्रिय तो हैं ही लेकिन केरल में उन्हें गॉड का दर्जा प्राप्त है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से मिले धोखे के बाद नितीश राणा ने छोड़ा साथ, अचानक रातों-रात इस नई टीम में हुए शामिल

Tagged:

indian cricket team team india Sanju Samson