New Update
RR vs GT: आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला जाएगा. इस मैच की मेजबानी सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर करेगा. राजस्थान की टीम अपने सभी मुकाबले जीतकर अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. जबकि गुजरात को अपने पिछले मैच में लखनऊ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. शुभमन गिल इस मुकाबले में पलटवार करना चाहेंगे. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? कहीं बारिश तो नहीं कर देगी इस मैच का मजा किरकिरा?
जयपुर में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
- बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच भिड़ंत जयपुर में होगी. उससे पहले मौसम को लेकर फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें बिना किसी अड़चन के दोनों पारियों का मैच देखने को मिलेगा.
- क्योंकि, मौसम बिल्कुल साफ रहने की पूरी उम्मीद है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान बारिश होने की 0 फीसद संभावनाए हैं. मैदान पर हलके फुलके बादल छाए रहेंगे.
- वहीं तापमान की बात करें तो 9 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है. वहीं 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. ह्यूमिडिटी 22 प्रतिशित रहेगी. जिसके चलते खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है.
RR vs GT: पिच रिपोर्ट
- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जाने वाले मैच गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
- जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस मैच की बाउंड्री और मैदानों से काफी बड़ी है.
- बल्लेबाजों को चौका-छक्का लगाने में पुरजोर कोशिश करनी पड़ेगी. बता कि इस मैदान पर एक बार ही 200 रनों का आंकड़ा पार किया गया है.
- ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. क्योंकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीम को गेंदबाजी करते समय ओस का सामना करना पड़ सकता है.
इस टीम का रहेगा पलड़ा भारी
- राजस्थान और गुजरात के बीच अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें गुजरात ने 4 और राजस्थान की टीम को एक मैच में जीत मिली.
- जबकि GT को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इन आंकड़ों में गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
- लेकिन, मौजूदा सीजन में राजस्थान की टीम जिस फॉर्म में दिख रही है. उसे देखने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि वह अपने घर में गुजरात से पिछला पुराना सारा हिसाब-किताब वसूल कर सकती है.
यह भी पढ़े: VIDEO: एमएस धोनी से हुई आंद्रे रसेल को चिढ़, फैंस का माही के लिए प्यार देख LIVE मैच में कर डाली ऐसी हरकत