New Update
Wanindu Hasaranga: श्रीलंका क्रिकेट टीम व्हाइट बॉल टेस्ट सीरीज के बाद फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज से पहले लंकाई टीम के दिग्गज स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेते हुए टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया था. लेकिन हाल ही में तस्वीर साफ हो गई कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, जिसके मुताबिक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी को बेवकूफ बनाया है। आइए आपको समझाते हैं कि मामला क्या है
Wanindu Hasaranga पर प्रतिबंध लगाया गया
- दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच की सीरीज खेली थी.
- इस दौरान वह विवादों में घिर गए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में हसरंगा ने अंपायर लिंडन हैनिबल से बहस करते हुए दुर्व्यवहार किया, जिसके कारण उन्हें 8 डिमेरिट अंक मिले.
- 8 डिमेरिट प्वाइंट दिए जाने पर किसी भी खिलाड़ी को आईसीसी के नियमों के मुताबिक सजा का सामना करना पड़ता है.
- आईसीबी के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी को 8 डिमेरिट प्वाइंट मिलते हैं तो उस पर 2 टेस्ट मैच या 4 वनडे या इतने ही टी20 मैचों का प्रतिबंध लगाया जाता है.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हसरंगा का नाम टीम में शामिल
- अब बात करते हैं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की तो आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक कोई भी व्हाइट बॉल यानी सीमित ओवरों की सीरीज नहीं खेलने वाली है.
- बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज ही वर्ल्ड कप से पहले उनकी आखिरी चुनौती है.
- ऐसे में टीम के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मिले डिमेरिट पॉइंट्स का बैन झेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट से नाम वापस ले लिया.
- वह सन्यास से लौटे और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम में चुने गए, जैसे ही हसरंगा को टीम में चुना गया, उन पर 2 मैचों का प्रतिबंध भी लागू हो गया.
हसरंगा ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
- पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने 328 रनों से जीत दर्ज की थी, जिसमें वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) नहीं खेले थे.
- दूसरा टेस्ट 30 मार्च से शुरू होना है, हसरंगा प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं, लेकिन इतना तय है कि इस सीरीज के बाद उनका बैन हट जाएगा.
- आपको बता दें कि अगर हसरंगा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेते तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में बैन झेलना पड़ता, जिसके मुताबिक वह लीग स्टेज के 4 मैच जरूर मिस करते.
- अगर ऐसा होता तो ये लंकाई टीम के लिए बड़ा झटका होता.
- गौरतलब है कि हसरंगा ने पिछले साल अगस्त 2023 में महज 26 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन बैन के चलते वह फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं
ये भी पढें : SRH के हाथों जमकर कुटा मुंबई का ये खूंखार गेंदबाज, तो CSK के इस दिग्गज ने बढ़ाया हौसला, वापसी का दिया खास मंत्र