PBKS vs MI: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला गुरुवार 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेला जाएगा. अब तक खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों का प्रदर्शन औसतन रहा है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई को अब तक 2 ही जीत मिल पाई है, जबकि पंजाब किंग्स को भी 2 मैच में सफलता मिली है.
दोनों ही टीमों के अपना पिछला मुकाबला गंवाना पड़ा था. अंक तालिका पर दोनों टीमे काफी नीचे हैं ऐसे में प्ले ऑफ की रेस में भी पहुंचने के लिए ये मैच जीतना दोनों टीमों के लिए काफी ज़रूरी है. आईए डालते हैं इस मैच से जुड़ी पूरी जानकारी के बारें में...
PBKS vs MI: हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी पंजाब किंग्स
- अब तक खेले गए 6 मुकाबले में पंजाब किंग्स को केवल 2 ही मैच में जीत मिली है. इसके अलावा टीम को 4 मैच गंवाने पड़े हैं. पिछले दो मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने मुकाबला गंवाया है.
- उसे एसआरएच और राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पडा था. ऐसे में एमआई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पंजाब हार की हैट्रिक से बचकर किसी भी कीमत पर एमआई के खिलाफ होने वाला मुकाबला अपना नाम करना चाहेगी.
PBKS vs MI: एमआई की निगाहें प्ले ऑफ पर
- इस सीज़न हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के अब तक खेले गए 6 मैच में 4 मुकाबले गंवाने पड़े है. पिछले मुकाबले में भी टीम को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
- ऐसे में 7वां मुकाबला एमआई के लिए काफी अहम है. अगर ये मुकाबला एमआई गवां देती है तो उसका सफर लगभग प्लेऑफ की रेस खत्म हो जाएगा.
- ऐसे में मुंबई इस मुकाबले को जीतने का प्रयास करेगी. एमआई को मुकाबला जीतने के लिए बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों को धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा.
इन खिलाड़ियों की भिड़ंत मैच में फूंकेंगे जान
रोहित शर्मा बनाम कगिस रबाडा
- अब तक खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला शानदार फॉर्म में चल रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में शानादार बल्लेबाज़ी की है.
- रोहित ने पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ शतक बनाते हुए 105 रनों की पारी खेली. जबकि राबाडा ने पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट झटके थे. दोनों ही खिलाड़ियों की भिड़ंत मुकाबले को रोमांचक बनाएगी.
जसप्रीत बुमराह बनाम शशांक सिंह
बुमराह मुंबई के लिए शुरुआती ओवर और डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करते हैं. ऐसे में शशांक सिंह और जसप्रीत बुमराह के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखनो को मिलेगी. अब तक शशांक ने खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के लिए अहम पारी खेली है और डेथ ओवर में खूब रन बनाए हैं. लेकिन बुमराह के सामने उन्हे रन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
PBKS vs MI: पिच और वेदर रिपोर्ट
- मुकाबला पंजाब के घर में यानी मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशल स्टेडियम में होने वाला है. पिच की बात करें तो गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों के लिए ये पिच मुश्किल टास्क देगी.
- नई गेंद से गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाजों का फायदा मिलेगा, जबकि पुरानी गेंद से डेथ ओवर में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज़ों के लिए भी इस पिच से मदद मिलेगी.
- मैदान का औसतन स्कोर 180 है. वहीं मौस की बात करें तो तापमान 35 डिग्री रहने वाला है. हवा 19 किमी प्रतिघंटे की रफतार से चलेगी. जबकि आदर्ता 33 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. बारिश की संभावना 0 प्रतिशत है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तैड़े, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा (आशुतोष शर्मा इंपेक्ट खिलाड़ी)
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल. ( सूर्यकुमार यादव इंपैक्ट खिलाड़ी)
ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला